चीन ने अमेरिका में हुई हिंसा को हांगकांग के प्रदर्शनों जैसा बताया, सोशल मीडिया पर चीन के लोगों ने खुशी प्रकट की

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:07 IST2021-01-07T20:07:48+5:302021-01-07T20:07:48+5:30

China described violence in America as similar to Hong Kong protests, Chinese people cheered on social media | चीन ने अमेरिका में हुई हिंसा को हांगकांग के प्रदर्शनों जैसा बताया, सोशल मीडिया पर चीन के लोगों ने खुशी प्रकट की

चीन ने अमेरिका में हुई हिंसा को हांगकांग के प्रदर्शनों जैसा बताया, सोशल मीडिया पर चीन के लोगों ने खुशी प्रकट की

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, सात जनवरी चीन ने अमेरिका में कैपिटल भवन पर हुए भीड़ के हमले को हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों द्वारा 2019 में स्थानीय विधानमंडल भवन पर किये गये हमले जैसा बताया, जबकि चीनी नागरिकों ने अमेरिका में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ‘कर्म’, ‘दंड’ और ‘हकदार’ जैसे शब्दों के साथ खुशी प्रकट की।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘ अमेरिका में जो कुछ हुआ है उस पर हमने गौर किया है और हमारा मानना है कि अमेरिका के लोग यथाशीघ्र स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ उन्होंने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा और इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चीनियों द्वारा खुशी प्रकट किये जाने के बारे में चीन की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने यह कहा।

हुआ ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर चीन के कई लोग हैरानगी जता रहे हैं कि अमेरिका में कुछ नेता और मीडिया इसी तरह की स्थिति पर इतनी अलग प्रतिक्रिया क्यों व्यक्त कर रही है।’’ उन्होंने कैपिटल हिल हिंसा और 2019 में हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा विधानमंडल भवन पर किये गये हमले के बीच तुलना करते हुए यह कहा।

चीन में सत्तायढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स की एक खबर में कहा गया है, ‘‘कर्म, दंड और हकदार जैसे शब्दों का चीन के लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब इस्तेमाल किया है। उन्होंने अमेरिका के ताजा प्रकरण पर इन शब्दों का इस्तेमाल किया।’’

समाचारपत्र के राष्ट्रवादी संपादक हु शिजिन ने यहां तक अनुमान लगाया है कि अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली के ध्वस्त होने की संभावना है।

उन्होंने एक आलेख में कहा, ‘‘कुछ लोग कह सकते हैं कि अमेरिका, यूक्रेन नहीं है और यह तेजी से सभी नागरिकों की संविधान के प्रति निष्ठा को स्थापित कर रहा है। वे लोग अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली की शक्ति को कहीं अधिक मान रहे हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिकी प्रणाली कमजोर होती जा रही है और कैंसर रोग जैसी बदतर स्थिति का संकेत दे रही है। ’’

खबर में कहा गया है कि सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले चीन के लोगों को अब भी वे दिन बखूबी याद हैं, जो उन्होंने हांगकांग में प्रदर्शनकारियों के विधानमंडल परिसर पर हमले, तोड़फोड़ करने और वस्तुओं की लूटपाट को देखने के दौरान महसूस किया था।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ ने कहा कि हांगकांग में कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों ने विधानमंडल परिसर में हिंसक तरीके से धावा बोला था, वहां नुकसान पहुंचाया था और पुलिस पर हमले किये थे, जो काफी संयमित रही थी और एक भी प्रदर्शनकारी नहीं मारा गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, यूएस कैपिटल में हुई घटना हांगकांग जैसी हिंसक नहीं थी, लेकिन चार लोगों की जान चली गई। ’’

उन्होंने पूछा, ‘‘हांगकांग के बारे में उन्होंने (मीडिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय) ने क्या शब्द इस्तेमाल किये थे? वे अब किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ’’

हुआ ने कहा कि अमेरिका में मुख्यधारा की मीडिया घटना की निंदा कर रही है। वह ‘हिंसा’, ‘चरमपंथी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा,‘‘लेकिन उसने हांगकांग की घटना के दौरान क्या शब्द इस्तेमाल किये थे? सुंदर दृश्य बना रहे और लोकतंत्र के योद्धा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा की रिपोर्टिंग कर रहे चीनी मीडियाकर्मियों पर भी हमले हुए। उन्होंने कहा, ‘‘भाग्य से वे सुरक्षित हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि देश के पत्रकारों की सुरक्षा की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China described violence in America as similar to Hong Kong protests, Chinese people cheered on social media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे