पश्चिम एशिया के 13 देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये: डब्ल्यूएचओ

By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:39 IST2021-02-15T21:39:02+5:302021-02-15T21:39:02+5:30

Cases of new forms of corona virus have been reported in 13 countries of West Asia: WHO | पश्चिम एशिया के 13 देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये: डब्ल्यूएचओ

पश्चिम एशिया के 13 देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये: डब्ल्यूएचओ

बेरूत, 15 फरवरी (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या स्थिर हो रही है लेकिन स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 12 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामले सामने आये है।

डब्ल्यूएचओ के भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने काहिरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायरस के तीन नये स्वरूपों में से कम से कम एक स्वरूप इस क्षेत्र के 13 देशों में दर्ज किया गया है। उन्होंने हालांकि इन देशों के नाम नहीं बताये।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार सभी तीनों नये स्वरूप अधिक संक्रामक हैं।

अल मंधारी ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के लगभग 60 लाख मामलों की पुष्टि हुई है और लगभग 1,40,000 लोगों की मौत हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने लोगों से इस वायरस के खिलाफ एहतियाती उपायों को अपनाते रहने का आग्रह किया है।

संगठन ने कहा कि पूर्वी भूमध्यसागर के 12 देशों में 63 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया हैं।

अल-मंधारी ने कहा कि नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या कुछ खाड़ी देशों और लेबनान में बढ़ी है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में कुल मिलाकर स्थिति स्थिर हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases of new forms of corona virus have been reported in 13 countries of West Asia: WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे