कोलंबिया में सैन्य ठिकाने के भीतर कार में विस्फोट, 36 घायल

By भाषा | Published: June 16, 2021 09:10 AM2021-06-16T09:10:40+5:302021-06-16T09:10:40+5:30

Car explodes inside military base in Colombia, 36 injured | कोलंबिया में सैन्य ठिकाने के भीतर कार में विस्फोट, 36 घायल

कोलंबिया में सैन्य ठिकाने के भीतर कार में विस्फोट, 36 घायल

बोगोटा (कोलंबिया), 16 जून (एपी) कोलंबिया के कुकुटा शहर में सैन्य ठिकाने के भीतर एक कार में विस्फोट होने से 36 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटनास्थल पर पहुंचे रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो ने इसे ‘‘घृणित आतंकवादी हमला’’ बताया और कहा कि इस हमले का निशाना कोलंबिया के सैनिक थे, हमलावर अधिकाधिक सैनिकों को घायल करना चाहते थे।

मोलानो ने कहा कि इस हमले के पीछे कोलंबिया के सबसे बड़े विद्रोही समूह ‘नेशनल लिबरेशन आर्मी’ का हाथ हो सकता है। इसके अलावा 2016 में सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले समूह ‘रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस’ के असंतुष्ट सदस्य भी इसमें शामिल हो सकता है।

उन्होंने बताया कि यह विस्फोट दोपहर तीन बजे के कुछ देर बाद हुआ। हमलावर सैनिकों की वर्दी पहनकर और सफेद रंग के पिक-अप ट्रक में सवार होकर सैन्य ठिकाने में दाखिल हुए थे।

घटना की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर मौजूद है। मंगलवार को तेज धमाके के बाद सैन्य ठिकाने से काला धुंआ निकलते दिखा। कुछ फुटेज में एक इमारत के पास कार जलती दिखी और सैन्य ठिकाने की खिड़कियां टूटी नजर आईं।

वेनेजुएला की सीमा से लगे कुकुटा में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अनेक आपराधिक समूहों के बीच संघर्ष चलता रहता है। इस सीमा पर मुस्तैदी से गश्त नहीं होने के कारण यहां से ईंधन तथा हथियारों की भी तस्करी होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car explodes inside military base in Colombia, 36 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे