दक्षिण कोरिया में इमारत ढही, चार लोगों की मौत, आठ घायल

By भाषा | Published: June 9, 2021 06:30 PM2021-06-09T18:30:22+5:302021-06-09T18:30:22+5:30

Building collapses in South Korea, four killed, eight injured | दक्षिण कोरिया में इमारत ढही, चार लोगों की मौत, आठ घायल

दक्षिण कोरिया में इमारत ढही, चार लोगों की मौत, आठ घायल

सियोल, नौ जून (एपी) दक्षिण कोरिया में ध्वस्त की जा रही एक पांच मंजिला इमारत का मलबा बुधवार को एक बस पर जा गिरा जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय दमकल एजेंसी ने कहा कि दक्षिणी शहर ग्वांगझू में ध्वस्त की जा रही इमारत का मलबा बस पर गिरा जब वह पास की सड़क पर रुकी हुई थी।

एजेंसी के एक अधिकारी ने विभाग के नियमों का हवाला देते हुए नाम न छापने की शर्त पर कहा कि घटनास्थल पर भेजे गए आपातकालीन अधिकारियों ने चार शवों को बरामद करने से पहले बस से आठ लोगों को बचाया, सभी गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन अधिकारी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इमारत के ढहने से पहले निर्माण स्थल पर मौजूद सभी निर्माण श्रमिकों को हटा दिया गया था।

दमकल एजेंसी के पहले के एक बयान में कहा गया था कि मलबा दो यात्री वाहनों पर गिरा। लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने बाद में सुरक्षा वीडियो फुटेज देखने के बाद उस विश्लेषण को सही किया।

घटनास्थल के एक अन्य वीडियो में दर्जनों बचावकर्मियों को जीवित बचे लोगों की तलाश करते हुए देखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Building collapses in South Korea, four killed, eight injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे