'पीएम मोदी है पृथ्वी के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति', हाउस ऑफ लार्ड्स में बोले ब्रिटिश सांसद करण बिलिमोरिया, कहा-भारत की अर्थव्यवस्था है दुनिया में सबसे तेज

By आजाद खान | Published: January 22, 2023 10:02 AM2023-01-22T10:02:15+5:302023-01-22T11:26:40+5:30

हाउस ऑफ लार्ड्स में बोलते हुए ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा है कि ''आज वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस धरती पर सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं।''

British MP Karan Bilimoria said PM Modi most powerful person on earth in the House of Lords India economy fastest world | 'पीएम मोदी है पृथ्वी के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति', हाउस ऑफ लार्ड्स में बोले ब्रिटिश सांसद करण बिलिमोरिया, कहा-भारत की अर्थव्यवस्था है दुनिया में सबसे तेज

फोटो सोर्स: ANI / narendramodi.in

Highlightsहाउस ऑफ लार्ड्स में ब्रिटिश सांसद करण बिलिमोरिया ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।उन्होंने पीएम मोदी को पृथ्वी का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया है। यही नहीं सांसद ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी बयान दिया है।

लंदन: हाउस ऑफ लार्ड्स में ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा है कि पीएम मोदी पृथ्वी के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक हैं। यही नहीं लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत की अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया है और कहा है कि इंडिया की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्था है। 

आपको बता दें कि ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया का यह बयान उस समय आया है जब गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी को एक अलग रूप में दिखाया गया है। ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इस पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने क्या कहा है 

भारत और पीएम मोदी पर बोलते हुए ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा है कि ''एक लड़के के रूप में, नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की चाय की दुकान पर चाय बेची। आज वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस धरती पर सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं। आज भारत के पास G20 की अध्यक्षता है। आज भारत के पास अगले 25 वर्षों में 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन है।''

हाउस ऑफ लार्ड्स में बोलते हुए पीएम मोदी को सबसे ताकतवार नेता बताते हुए ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा है कि ''आज वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस धरती पर सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं।''

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पर क्या बोले ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पर भी बोला है और कहा है कि डॉक्यूमेंट्री में जिस तरीके से पीएम मोदी को चरित्र चित्रण किया गया है, वे इससे सहमत नहीं है। आपको बता दें कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पर सरकार ने यह निर्देश दिया है कि इस विवाद से जुड़े बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का वह ट्वीट ब्लॉक किया जाए और उससे जुड़े वीडियो को भी ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। 

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर क्या दावे किए गए है

आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक नए सर्वेक्षण में अपने पूर्ववर्ती बोरिस जॉनसन की तुलना में अधिक भरोसेमंद, आर्थिक रूप से अधिक सक्षम और वोट जुटाने की अधिक क्षमता वाले व्यक्ति माने गए हैं। 'द इंडिपेंडेंट' अखबार के लिए सवंता कॉमरेस सर्वेक्षण में पाया गया कि 2019 के आम चुनाव में एक बड़ा जनादेश हासिल करने वाले कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में जॉनसन की कथित लोकप्रियता 2024 में होने वाले अगले चुनाव से पहले ब्रिटिश मतदाताओं के बीच दिखाई नहीं देती। 

सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 प्रतिशत लोग 58 वर्षीय जॉनसन के विरोध में हैं और इस विचार के पक्ष में केवल 24 प्रतिशत लोग हैं कि वह फिर देश का नेतृत्व कर सकते हैं। इसी के साथ लगभग 41 प्रतिशत मतदाताओं का मानना ​​​​है कि 42 वर्षीय सुनक टोरी पार्टी की प्रतिष्ठा में "सुधार" कर सकते हैं, जबकि जॉनसन के बारे में केवल 19 प्रतिशत मतदाता यही विचार रखते हैं। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: British MP Karan Bilimoria said PM Modi most powerful person on earth in the House of Lords India economy fastest world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे