ब्रिटेन ने अमेरिका और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच खाड़ी में ‘अकस्मात रूप से’ संघर्ष शुरू होने की चेतावनी दी

By भाषा | Published: May 13, 2019 05:43 PM2019-05-13T17:43:16+5:302019-05-13T17:43:16+5:30

यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए यहां पहुंचे हंट ने कहा, ‘‘हम तनाव बढ़ने के साथ एक दुर्घटना से संघर्ष पैदा होने के खतरे को लेकर चिंतित है। हो सकता है कि किसी भी पक्ष की संघर्ष की मंशा नहीं हो लेकिन इसका खात्मा किसी तरह के संघर्ष से ही होगा।’’

Britain warned gulf war in midst of raising tention between america and iran | ब्रिटेन ने अमेरिका और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच खाड़ी में ‘अकस्मात रूप से’ संघर्ष शुरू होने की चेतावनी दी

image source- ft.com

Highlightsईरान परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच गतिरोध के कारण पहले ही इस क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.गौरतलब है कि अमेरिका ने आगाह किया था कि ईरान क्षेत्र में समुद्री यातायात को निशाना बना सकता है.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने पर खाड़ी में ‘‘अकस्मात रूप से’’ संघर्ष पैदा होने के खतरे को लेकर सोमवार को सख्त चेतावनी दी। सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अपतटीय क्षेत्र में उसके दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ है जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।

उसके चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान ने पोतों पर हमले को चिंताजनक बताते हुए इसकी जांच की मांग की है। गौरतलब है कि अमेरिका ने आगाह किया था कि ईरान क्षेत्र में समुद्री यातायात को निशाना बना सकता है। ईरान परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच गतिरोध के कारण पहले ही इस क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और हंट ने कहा कि वह सोमवार को ब्रसेल्स में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के समक्ष ब्रिटेन की चिंताओं को साझा करेंगे।

यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए यहां पहुंचे हंट ने कहा, ‘‘हम तनाव बढ़ने के साथ एक दुर्घटना से संघर्ष पैदा होने के खतरे को लेकर चिंतित है। हो सकता है कि किसी भी पक्ष की संघर्ष की मंशा नहीं हो लेकिन इसका खात्मा किसी तरह के संघर्ष से ही होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें शांति की जरुरत है, यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि हर कोई समझे कि दूसरा पक्ष क्या सोच रहा है और सबसे ज्यादा हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम ईरान को फिर से परमाणु सशस्त्रीकरण की राह पर नहीं भेजे क्योंकि अगर ईरान परमाणु शक्ति बनेगा तो उसके पड़ोसी भी परमाणु शक्ति बनना चाहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहले ही दुनिया में सबसे ज्यादा अस्थिर क्षेत्र है और यह गलत दिशा में बड़ा कदम होगा।’’ 

Web Title: Britain warned gulf war in midst of raising tention between america and iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे