ब्रिटेन: प्रधानमंत्री चुनाव में पेनी मोर्डंट दे रही हैं ऋषि सुनक को चुनौती, बोरिस जॉनसन के हटने के बाद लड़ाई हुई दिलचस्प

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 24, 2022 04:10 PM2022-10-24T16:10:19+5:302022-10-24T16:13:19+5:30

ब्रिटेन में पीएम पद के लिए ऋषि सुनक को चुनौती दे रही पेनी मोर्डंट के प्रवक्ता ने कहा कि पेनी सोमवार दोपहर तक सभी सहयोगी पार्टियों से बात करके आवश्यक संख्याबल जुटाने का प्रबंध कर रही हैं।

Britain: Penny Mordant is challenging Rishi Sunak in the Prime Minister's election, the fight became interesting after Boris Johnson's withdrawal | ब्रिटेन: प्रधानमंत्री चुनाव में पेनी मोर्डंट दे रही हैं ऋषि सुनक को चुनौती, बोरिस जॉनसन के हटने के बाद लड़ाई हुई दिलचस्प

फाइल फोटो

Highlightsब्रिटिश पीएम पद के लिए ऋषि सुनक को पेनी मोर्डंट से लड़नी पड़ सकती है नेतृत्व की लड़ाईपेनी मोर्डंट के प्रवक्ता ने कहा कि वो सोमवार दोपहर तक आवश्यक संख्याबल जुटाने का प्रयास कर रही हैंलेकिन पेनी अगर ऐसा नहीं कर सकीं तो बाजी सीधे ऋषि सुनक के हाथों में चली जाएगी

लंदन:ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस लगातार रोचक होती जा रही है। मौजूद पीएम लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम रेस में फिर से मजबूत दावेदार बनकर उभरे भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पेनी मोर्डंट से नेतृत्व की लड़ाई लड़नी पड़ सकती है।

इस मामले में पेनी मोर्डंट के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि "पेनी सोमवार दोपहर तक सभी सहयोगी पार्टियों से बात करके आवश्यक संख्याबल जुटाने का प्रबंध कर रही हैं और वो पीएम चुनाव को लेकर बेहद गंभीर तरीके से प्रयास कर रही हैं कि लिज ट्रस के बाद भी उन्हें ही बतौर महिला देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले।"

लेकिन इस मामले में सबसे बड़ा पेंच यह है कि अगर वो सोमवार दोपहर तक अपने पक्ष में संख्याबल को जुटाने में कामयाब नहीं होती हैं तो बाजी सीधे ऋषि सुनक के हाथों में चली जाएगी क्योंकि सुनक को कंज़र्वेटिव पार्टी में सबसे ज्यादा समर्थन प्राप्त है और वो पीएम की गद्दी तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

ऋषि सुनक के पक्ष में पलड़ा उस समय भारी हो गया था जब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम रेस से बाहर होने की घोषणा कर दी। माना जा रहा था कि जॉनसन को अंदेशा था कि वो सुनक की तुलना में कंज़र्वेटिव सदस्यों का आवश्यक समर्थन नहीं जुटा पाएंगे।

मालूम हो कि एक महीना पहले भी जब पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने गद्दी छोड़ी थी, तो तत्कालीन विदेश मंत्री लिज ट्रस ने पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बेहद करीबी मुकाबले में चुनावी मात देते हुए पीएम बन गई थीं लेकिन एक महीने के भीतर ही उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा था।

उस चुनाव में ट्रस को 57.4 फीसदी और सुनक को 42.6 फीसदी मत मिले थे। माना जाता है कि बोरिस जॉनसन ने ट्रस के समर्थन में जबरदस्त कैंपेन करके बाजी सुनक के हाथों से छीनकर ट्रस को दे दी थी। लेकिन चुनाव प्रचार में ब्रिटेन में सुनक को लोगों ने खासा पसंद किया था और यही कारण है कि इस बार वो अन्य दावेदार पेनी मोर्डंट से आगे चल रहे हैं। 

Web Title: Britain: Penny Mordant is challenging Rishi Sunak in the Prime Minister's election, the fight became interesting after Boris Johnson's withdrawal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे