लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के पीएम पद पर फिर से बोरिस जॉनसन की नजर

By रुस्तम राणा | Published: October 20, 2022 08:38 PM2022-10-20T20:38:08+5:302022-10-20T20:41:38+5:30

टाइम्स के राजनीतिक संपादक स्टीवन स्विनफोर्ड ने ट्विटर पर कहा कि लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन पीएम पद की रेस में खड़े होने के लिए आवाज उठा रहे हैं।

Boris Johnson eyeing UK PM post, again after liz truss resignation | लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के पीएम पद पर फिर से बोरिस जॉनसन की नजर

लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के पीएम पद पर फिर से बोरिस जॉनसन की नजर

Highlightsबोरिस जॉनसन के दोबारा पीएम बनने की इच्छा को लेकर टाइम्स के राजनीतिक संपादक स्टीवन स्विनफोर्ड ने ट्विटर पर लिखा ब्रिटेन में एक सियासी ड्रामे के बाद, बोरिस जॉनसन ने यूके की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दिया थालिज ट्रस ने भारी दबाव के चलते गुरुवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है

लंदन: लिज ट्रस के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एकबार फिर से यह सवाल उठने लगा है कि यूके का अगला पीएम कौन होगा? ट्रस ने भारी दबाव के चलते गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक रिपोर्ट के चलते बताया गया कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की प्रतियोगिता में दोबारा पीएम की रेस में खड़े हो सकते हैं। 

टाइम्स के राजनीतिक संपादक स्टीवन स्विनफोर्ड ने ट्विटर पर कहा, "वह (जॉनसन) आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कहा जाता है कि यह राष्ट्रीय हित का मामला है।" बताते चलें कि ब्रिटेन में एक सियासी ड्रामे के बाद, बोरिस जॉनसन ने यूके की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया था और उनके बाद ट्रस पीएम बनाया गया था।

बोरिस जॉनसन अपने इस्तीफे के दौरान कहा था कि यह स्पष्ट रूप से संसदीय कंजर्वेटिव पार्टी की इच्छा है कि उस पार्टी का एक नया नेता और एक नया प्रधानमंत्री होना चाहिए।" जॉनसन ने यूके के प्रधानमंत्री के रूप में अपने अनुभव को लेकर कहा था कि वह दुनिया में सबसे अच्छी नौकरी छोड़ने के लिए उन्हें दुख है।

इस्तीफा देते ही ट्रस ने सबसे कम समय के लिए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने का खिताब भी हासिल कर लिया है। महज 45 दिनों का ही उनका कार्यकाल रहा। अपनी गलत आर्थिक नीतियों के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। ट्रस से पहले बुधवार को उनकी गृह मंत्री ंसुएला ब्रेवरमैन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था।
 

Web Title: Boris Johnson eyeing UK PM post, again after liz truss resignation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे