अरबपति परोपकारी ने अफ्रीका की कीमत पर टीके की जमाखोरी की निंदा की

By भाषा | Published: June 9, 2021 06:42 PM2021-06-09T18:42:22+5:302021-06-09T18:42:22+5:30

Billionaire philanthropist condemns vaccine hoarding at the cost of Africa | अरबपति परोपकारी ने अफ्रीका की कीमत पर टीके की जमाखोरी की निंदा की

अरबपति परोपकारी ने अफ्रीका की कीमत पर टीके की जमाखोरी की निंदा की

कम्पाला, नौ जून (एपी) अरबपति परोपकारी मो. इब्राहिम ने अमीर देशों द्वारा कोविड-19 टीकों की जमाखोरी की तीखी आलोचना करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समान वितरण की बात पर अमल करने का आग्रह किया क्योंकि अफ्रीका टीकाकरण के मामले में काफी पीछे है।

इब्राहिम सूडानी मूल के एक ब्रिटिश मोबाइल फोन उद्योगपति हैं। उन्हें पूरे अफ्रीका में नैतिक अधिकारों की आवाज माना जाता है। 75 वर्षीय इब्राहीम ने 1990 के दशक में पूरे अफ्रीका में सेल्टेल मोबाइल फोन नेटवर्क की स्थापना की थी।

उन्होंने एक साक्षात्कार में टीकों के लिए वैश्विक ‘‘प्रतियोगिता’’ पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि वह महामारी के समय के इस मुहावरे- ‘‘जब तक सभी सुरक्षित नहीं तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं’’- को तब तक अर्थहीन मानते हैं जब तक कोविड-19 टीके का पूरे विश्व में समान वितरण नहीं होता।

उन्होंने कहा, ‘‘वे यह तब कहते हैं,जब वे टीके की जमाखोरी कर रहे हैं। क्या आप जो कहते हैं उसे कर सकते हैं? तोते की तरह बात करना बंद करें।’’

उन्होंने कहा कि टीकों का ‘‘कम से कम एक उचित हिस्सा’’ अफ्रीका में अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के पास जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Billionaire philanthropist condemns vaccine hoarding at the cost of Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे