एलन मस्क को बड़ा झटका! टेस्ला सीईओ के ट्वीटर के नए मालिक बनने पर जनरल मोटर्स ने उठाया बड़ा कदम, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: October 29, 2022 10:56 AM2022-10-29T10:56:34+5:302022-10-29T11:22:13+5:30

इस रोक को लेकर जनरल मोटर्स का कहना है कि वे ट्वीटर में हुए बदलाव और नए नियमों को सही से जान लेने के बाद ही उस पर विज्ञापन पर आगे के फैसले लेंगे।

Big blow Elon Musk General Motors took big step after Tesla CO became new owner Twitter | एलन मस्क को बड़ा झटका! टेस्ला सीईओ के ट्वीटर के नए मालिक बनने पर जनरल मोटर्स ने उठाया बड़ा कदम, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsजनरल मोटर्स ने एलन मस्क को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने ट्वीटर पर विज्ञापनों के जाने पर रोक लगा दी है। जनरल मोटर्स ने ट्वीटर पर अभी भी कस्टमर केयर बातची को जारी रखा है।

वाशिंगटन डीसी: टेस्ला कंपनी के सीईओ (Tesla) एलन मस्क (Elon Musk) के माइक्रो ब्लॉगिगं वेबसाइट Twitter के नए मालिक बनने पर जनरल मोटर्स ( General Motors) ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने यह फैसला लिया है कि अब से वह ट्वीटर पर जनरल मोटर्स के विज्ञापन को नहीं देगा। 

इस बात की जानकारी अमेरिकी मीडिया ने दी है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह ट्वीटर से कस्टमर केयर बातचीत को आगे भी जारी रखेंगे। 

क्या है पूरा मामला

इस पर बोलते हुए जनरल मोटर्स (GM) के प्रवक्ता डेविड बरनास ने कहा कि जब तक हम ट्वीटर में हुए महत्वपूर्ण बदलाव और उसके नए नियमों को सही से समझ नहीं लेते है, तब तक के लिए हम अस्थायी रूप से अपने विज्ञापनों को रोकते है। 

डेविड बरनास ने आगे यह भी कहा कि वे केवल विज्ञापनों देने पर रोक लगा रहे है, जबकि ट्वीटर पर कंपनी के कस्टमर केयर बातचीत आगे भी जारी रहेगी। 

इससे पहले सीईओ पराग अग्रवाल को भी हटाया गया

आपको बता दें कि शुक्रवार को एलन मस्क ट्वीटर के नए मालिक बन गए है। ऐसे में उनके मालिक बनते है ट्वीटर में बदलाव देखे जा सकते है। मस्क ने ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे समेत चार और लोगों को कंपनी से निकाल दिया है जो बडे़ पद पर तैनात थे। 

एलन मस्क ने ट्वीटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। उन्होंने ट्वीटर को लेकर एक बयान में कहा है कि वे इसे ऐसा प्लेफॉर्म बनाएंगे जहां लोग बिना किसी हिंसा और नफरत के अपनी बात रख सकेंगे। 

Web Title: Big blow Elon Musk General Motors took big step after Tesla CO became new owner Twitter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे