बाइडन के पैर में मामूली फ्रैक्चर : चिकित्सक

By भाषा | Published: November 30, 2020 11:27 AM2020-11-30T11:27:56+5:302020-11-30T11:27:56+5:30

Biden's minor fracture in the foot: physician | बाइडन के पैर में मामूली फ्रैक्चर : चिकित्सक

बाइडन के पैर में मामूली फ्रैक्चर : चिकित्सक

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 30 नवंबर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के दाहिने पैर में मामूली फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें चलने के लिए अब कई हफ्तों तक ‘वॉकिंग बूट’ की जरूरत पड़ेगी। उनके चिकित्सक ने यह जानकारी दी।

शनिवार को अपने पालतू कुत्ते ‘मेजर’ के साथ खेलते वक्त बाइडन का पैर फिसलने से उनका टखना मुड़ गया था।

बाइडन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने रविवार को कहा, ‘‘शुरुआती एक्स-रे में किसी तरह का फ्रैक्चर पता नहीं चला है। लेकिन क्लिनिकल जांच से लगता है कि इसे और गहराई से देखने की जरूरत है।’’

जीडब्ल्यू मेडिकल फैकल्टी एसोसिएट्स में निदेशक कोन्नोर ने बाइडन की जांच के परिणामों को देखने के बाद बताया, ‘‘बाद के सीटी स्कैन से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के पैर में मामूली फ्रैक्चर का पता चला। अगले कई हफ्तों तक उन्हें चलने के लिए वॉकिंग बूट की जरूरत पड़ेगी।’’

बाइडन अगले वर्ष 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनकी आयु 78 वर्ष है और वह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार शाम को ट्वीट कर बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden's minor fracture in the foot: physician

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे