बाइडन अमेरिका वासियों से टीका लेने की अपील करेंगे
By भाषा | Updated: December 21, 2021 12:56 IST2021-12-21T12:56:09+5:302021-12-21T12:56:09+5:30

बाइडन अमेरिका वासियों से टीका लेने की अपील करेंगे
वाशिंगटन, 21 दिसंबर (एपी) अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन क्रिसमस से महज कुछ दिन पहले अमेरिकावासियों से कोरोना वायरस का टीका लेने की अपील करेंगे ताकि ओमीक्रोन स्वरूप की लहर से सुरक्षा प्रदान की जा सके।
बाइडन की मंगलवार दोपहर होने वाली बहस से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है, इसके बजाय वह लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, और कोई अर्हता रखता है तो बूस्टर खुराक ले।
साकी ने संवाददातााओं से कहा, ‘‘यह भाषण देश में लॉकडाउन के लिए नहीं होगा। यह भाषण टीकाकरण के फायदे को लेकर होगा।’’
बाइडन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार डॉ.एंथनी फाउची ने कहा कि इस सप्ताहांत राष्ट्रपति चेतावनी देंगे कि बिना टीकाकरण के अमेरिकियों के ‘‘शर्दियों के दिन कैसे होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।