बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा, "न्यायिक सुधार छोड़ दें", नेतन्याहू का दो टूक जवाब, "विदेशी दबाव में नहीं बदलेंगे फैसले, संप्रभु राष्ट्र है इजराइल"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 29, 2023 12:58 PM2023-03-29T12:58:26+5:302023-03-29T13:05:42+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपील की है कि वो जो न्यायिक सुधार का प्रस्ताव ला रहे हैं और जिसका इजराइली जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है, उसे वो रद्द कर दें। जिसके जवाब में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल विदेशी दबाव में कोई फैसला नहीं लेगा।

Biden told Netanyahu, "Leave judicial reform", Netanyahu bluntly replied, "Decisions will not change under foreign pressure, Israel is a sovereign nation" | बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा, "न्यायिक सुधार छोड़ दें", नेतन्याहू का दो टूक जवाब, "विदेशी दबाव में नहीं बदलेंगे फैसले, संप्रभु राष्ट्र है इजराइल"

फाइल फोटो

Highlightsनेतन्याहू सरकार द्वारा लायी जा रही न्यायिक नीतियों का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया विरोधअमेरिका ने नेतन्याहू सरकार को जन भावनाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखने की सलाह दीइजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजारइल संप्रभु राष्ट्र है और अपने फैसले खुद लेगा

वाशिंगटन:अमेरिका ने इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार द्वारा लायी जा रही न्यायिक नीतियों में सुधार के खिलाफ सड़कों पर हो रहे जन विरोध और प्रदर्शन को देखते हुए सरकार से संयम बरतने और लोकतांत्रिक भावनाओं के अनुरूप काम करने की सलाह दी है। जिसके जवाब में नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दो-टूक कह दिया कि इजराइल संप्रभु राष्ट्र है और देशहित में अपने फैसले लेना जानता है।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपील की है कि वो जो न्यायिक सुधार का प्रस्ताव ला रहे हैं और जिसका इजराइली जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है। उसे वो रद्द कर दें।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से कहा कि उनके द्वारा लाये जा रहे कानूनी सुधार से अगर देश की जनता इत्तेफाक नहीं रखती है और उसका विरोध कर रही है तो वह स्वस्थ्य लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए उन न्यायिक प्रस्तावों को छोड़ दें।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का यह बयान इस अर्थ में महत्वपूर्ण है कि नेतन्याहू की जिस नीतियों को लेकर इजरायल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके बारे में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो टूक कहा था कि वो विदेशी दबाव में अपने फैसले को नहीं बदलेंगे।

इससे पूर्व सोमवार को जब बड़ी संख्या में इजराइली नागरिक, सेना के अधिकारी और खुद नेतन्याहू सरकार के कुछ मत्रियों द्वारा उनकी न्यायिक नीतियों का विरोध किया गया तो सरकार ने न्यायिक सुधार प्रस्तावों को रोक दिया था। जिसके बाद व्हाइट हाउस की ओर से इजराइल की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू को सलाह दी गई कि वो इस मुद्दे पर समझौता कर लें औऱ जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करें।

लेकिन मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी विचार को साफ करते हुए नेतन्याहू सरकार द्वारा लाये जा रहे न्यायिक प्रस्ताव पर स्पष्ट कहा, "मुझे उम्मीद है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू न्यायिक प्रस्ताव से पीछे हट जाएंगे।"

राष्ट्रपति बाइडेन की इस टिप्पणी के फौरन बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा, "इज़राइल एक संप्रभु देश है, जो अपने लोगों की इच्छा से अपने निर्णय लेता है और विदेशी दबाव से पूरी तरह से मुक्त है।"

इसके साथ ही नेतन्याहू ने कहा, "मैं राष्ट्रपति बिडेन को 40 से अधिक वर्षों से जानता हूं और मैं इजरायल के प्रति उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। इजरायल-अमेरिका गठबंधन अटूट है, जो हमारे बीच कभी-कभार होने वाली असहमति को हमेशा दूर करता है।"

Web Title: Biden told Netanyahu, "Leave judicial reform", Netanyahu bluntly replied, "Decisions will not change under foreign pressure, Israel is a sovereign nation"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे