बाइडन ने पुतिन के साथ वार्ता में मानवाधिकार पर जोर दिया

By भाषा | Published: June 16, 2021 11:33 PM2021-06-16T23:33:03+5:302021-06-16T23:33:03+5:30

Biden stresses human rights in talks with Putin | बाइडन ने पुतिन के साथ वार्ता में मानवाधिकार पर जोर दिया

बाइडन ने पुतिन के साथ वार्ता में मानवाधिकार पर जोर दिया

जिनेवा, 16 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में मानवाधिकारों के मुद्दों पर जोर दिया। इसमें दो अमेरिकियों के मामले शामिल हैं जिनके बारे में बाइडन का कहना है कि उन्हें रूस में ‘‘गलत तरीके से कैद’’ रखा गया है।

बाइडन ने यह भी कहा कि वह पुतिन विरोधी नेता अलेक्सी नवलनी जैसे मामलों के बारे में अपनी चिंताओं को उठाते रहेंगे। नवलनी अभी जेल में बंद हैं।

बाइडन ने कहा कि वह ‘‘मूलभूत मानवाधिकारों के मुद्दों के बारे में चिंताओं को उठाते रहेंगे क्योंकि हम ऐसे ही हैं।’’

बुधवार को जिनेवा में पुतिन के साथ करीब चार घंटे की मुलाकात के बाद बाइडन ने यह टिप्पणी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden stresses human rights in talks with Putin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे