बाइडन ने पीट को परिवहन मंत्री पद के लिए किया नामित

By भाषा | Updated: December 16, 2020 11:17 IST2020-12-16T11:17:15+5:302020-12-16T11:17:15+5:30

Biden nominated Pete for the post of Transport Minister | बाइडन ने पीट को परिवहन मंत्री पद के लिए किया नामित

बाइडन ने पीट को परिवहन मंत्री पद के लिए किया नामित

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 दिसंबर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने परिवहन मंत्री के रूप में पूर्व मेयर पीट बटइग को नामित किया है।

पीट बटइग अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी करने वाले पहले ऐसे नेता हैं, जो सार्वजनिक तौर पर यह खुलासा कर चुके थे कि वह समलैंगिक हैं। वहीं 38 वर्षीय पीट स्टेट प्राइमरी या कॉकस का चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के नेताओं में से एक हैं।

उन्हें इंडियाना के अपने गृहनगर साउथ बेंड का कायापलट करने में मिली सफलता के लिए जाना जाता है। वह सबसे पहले 29 साल की उम्र में निर्वाचित हुए थे और उन्होंने सार्वजनिक, निजी और सामुदायिक क्षेत्र के नेताओं को साथ लाकर साउथ बेंड को नवोन्मेष और नौकरियों के सृजन का हब बना दिया। किसी जमाने में इस इलाके को अमेरिका के ‘मरणासन्न शहरों’ में गिना जाता था।

बाइडन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ मेयर पीट देशभक्त और समस्याओं को सुलझाने वाले इंसान हैं। हम एक देश के तौर पर जो हैं, वह उसी तरह की बात करते हैं। मैं उन्हें परिवहन मंत्री के रूप में नामित करता हूं क्योंकि यह पद हमारे सामने पेश आ रही कई तरह की चुनौतियों और अवसरों से भरा हुआ है।’’

पीट ने नामित होने के बाद इसे नौकरियों के सृजन, पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने और सभी के लिए बराबरी का माहौल तैयार करने का 'बेहतरीन अवसर’ करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden nominated Pete for the post of Transport Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे