अमेरिकियों को एकजुट करने के एकमात्र उद्देश्य से चुने गए हैं बाइडन :पारिवारिक मित्र माइकल

By भाषा | Updated: November 13, 2020 11:14 IST2020-11-13T11:14:12+5:302020-11-13T11:14:12+5:30

Biden is elected for the sole purpose of uniting Americans: family friend Michael | अमेरिकियों को एकजुट करने के एकमात्र उद्देश्य से चुने गए हैं बाइडन :पारिवारिक मित्र माइकल

अमेरिकियों को एकजुट करने के एकमात्र उद्देश्य से चुने गए हैं बाइडन :पारिवारिक मित्र माइकल

वाशिंगटन, 13 नवंबर अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए जो बाइडन के एक पारिवारिक मित्र ने उन्हें इस पद के लिए उचित व्यक्ति बताते हुए कहा कि बहुत अधिक बंटे हुए इस देश को एकजुट करने के एकमात्र उद्देश्य से उन्हें चुना गया है।

बाइडन (77) के करीबी पारिवारिक मित्र माइकल कार्लोटसोस ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पूर्व उप राष्ट्रपति चीजों को सुधारने और लोगों को एकजुट करने के लिहाज से उचित व्यक्ति हैं।

माइकल ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बाइडन का चुनाव हमारे देश को एक साथ लाने और एकजुट करने के एकमात्र उद्देश्य से किया गया है। वह इन चीजों में अच्छे हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विकास, जनसंपर्क, आपदा प्रबंधन और सरकारी मामलों में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी मैक कंसल्टिंग के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्यरत कार्लोटसोस ने कहा, ‘‘वह (बाइडन) आम अमेरिकियों से बात कर सकते हैं, साथ ही वह पार्क एवेन्यू जैसी आलीशान जगह में रहने वाले अमेरिकियों को भी संबोधित कर सकते हैं। वह इस पद के लिए उचित व्यक्ति हैं।’’

माइकल और उनके पिता एलेक्स कार्लोटसोस करीब चार दशक से बाइडन परिवार के मित्र हैं। एलेक्स की अमेरिका के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स आर्चडायसिस में भी अहम भूमिका रही है।

माइकल ने कहा, ‘‘मेरे पिता और राष्ट्रपति निर्वाचित हुए बाइडन के बीच लंबे समय से करीबी संबंध रहे हैं। और इसके बाद मेरे तथा बाइडन के बीच ही नहीं, बल्कि उनके बेटे और परिवार से भी संबंध प्रगाढ़ होते गए।’’

एक सवाल के जवाब में वर्जीनिया निवासी माइकल ने कहा कि वह बहुत ज्यादा ऐसे लोगों को नहीं जानते जो बाइडन की तरह विनम्र और उनके जैसे सम्मान योग्य हों।

उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं। वह विश्वसनीय व्यक्ति हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden is elected for the sole purpose of uniting Americans: family friend Michael

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे