बेलारूस का मालवाहक विमान रूस में दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम चार व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:30 IST2021-11-03T20:30:39+5:302021-11-03T20:30:39+5:30

Belarus cargo plane crashes in Russia, at least four dead | बेलारूस का मालवाहक विमान रूस में दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम चार व्यक्तियों की मौत

बेलारूस का मालवाहक विमान रूस में दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम चार व्यक्तियों की मौत

मास्को, तीन नवंबर (एपी) बेलारूस का एक मालवाहक विमान बुधवार को पूर्वी रूस में उतरने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार सात व्यक्तियों में से कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

रूसी आपातकालीन कर्मियों ने कहा कि पूर्वी साइबेरिया के इरकुत्स्क में बेलारूसी विमानन कंपनी ग्रोद्नो द्वारा संचालित ए -12 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव दल को चार शव मिले हैं।

दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और उसमें सवार सभी व्यक्तियों को मृत मान लिया गया। विमान के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि उस पर सात लोग सवार थे।

विमान ने रूस के उत्तर पूर्व स्थित चुकोत्का क्षेत्र में बिलिबिनो से उड़ान भरी थी और इरकुत्स्क जाने से पहले याकुत्स्क में रुका था।

रूस से मिली खबरों में कहा गया है कि विमान पहले प्रयास में उतरने में विफल रहने के बाद उतरने के दूसरे प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belarus cargo plane crashes in Russia, at least four dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे