'विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता में नहीं आई कोई कमी, वह दूसरे देशों को लगातार दिखा रहा है धौंस'

By भाषा | Published: October 30, 2019 06:01 AM2019-10-30T06:01:25+5:302019-10-30T06:01:25+5:30

दक्षिण चीन सागर में चीन और कई अन्य देशों के बीच स्प्रैटली द्वीप समूहों पर नियंत्रण को लेकर विवाद है। ताइवान, वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया और ब्रुनेई ने द्वीप समूहों पर अपना दावा पेश किया है।

Beijing Bullies Others in South China Sea, Its Carriers May Enter Indian Ocean says US Navy Commander | 'विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता में नहीं आई कोई कमी, वह दूसरे देशों को लगातार दिखा रहा है धौंस'

File Photo

Highlightsअमेरिकी प्रशांत बेड़ा के कमांडर ने मंगलवार को कहा कि विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में बीजिंग की आक्रामकता में कोई कमी नहीं आई है और वह रणनीतिक क्षेत्र में दूसरे देशों पर धौंस जमाना जारी रखे हुए है। एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विवादित जल क्षेत्र में चीन के सैन्य तैनाती से कई देशों को खतरा है। उनमें से कई अमेरिका के सहयोगी देश हैं।

अमेरिकी प्रशांत बेड़ा के कमांडर ने मंगलवार को कहा कि विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में बीजिंग की आक्रामकता में कोई कमी नहीं आई है और वह रणनीतिक क्षेत्र में दूसरे देशों पर धौंस जमाना जारी रखे हुए है। एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विवादित जल क्षेत्र में चीन के सैन्य तैनाती से कई देशों को खतरा है। उनमें से कई अमेरिका के सहयोगी देश हैं।

दक्षिण चीन सागर में चीन और कई अन्य देशों के बीच स्प्रैटली द्वीप समूहों पर नियंत्रण को लेकर विवाद है। ताइवान, वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया और ब्रुनेई ने द्वीप समूहों पर अपना दावा पेश किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने चीन के सैन्य जमावड़े में कोई कमी देखी है तो एडमिरल एक्विलिनो ने कहा, ‘‘मैंने क्षेत्र में देशों पर धौंस जमाए जाने को लगातार देखा है। मैंने द्वीप समूहों या चट्टानों को मानव निर्मित द्वीप समूह में बदलते और सैन्यीकरण होते देखा है, जबकि बातचीत रक्षात्मक उद्देश्यों के बारे में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे क्षेत्र में सभी देशों--हमारे सहयोगियों, मित्रों-- को चुनौती देते हैं और उन्हें धमकाते हैं। लेकिन उन द्वीपों से किसी भी तैनाती को नहीं हटाया गया है। इसलिये मैं कहूंगा कि तैनाती में कोई कमी नहीं आई है और सिर्फ समूचे क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिये चीन की ओर से दबाव बढ़ा है।’’ 

Web Title: Beijing Bullies Others in South China Sea, Its Carriers May Enter Indian Ocean says US Navy Commander

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे