बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: March 26, 2021 19:23 IST2021-03-26T19:23:27+5:302021-03-26T19:23:27+5:30

Bangladesh Foreign Minister meets Prime Minister Modi, discusses bilateral relations | बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

ढाका, 26 मार्च बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने संप्रभुता, समानता, विश्वास और समझ के आधार पर अपनी साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और आगे ले जाया जा सके।

बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों, ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में हिस्सा लेने और अपने समकक्ष शेख हसीना से वार्ता करने के लिए मोदी दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने संप्रभुता, समानता, विश्वास और समझ के आधार पर अपनी साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और आगे ले जाया जा सके।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व और बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम में भारतीय सेना के योगदान की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh Foreign Minister meets Prime Minister Modi, discusses bilateral relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे