सवारी गाड़ी के पांच डिब्बा बेपटरी, 5 लोगों की मौत, 67 घायल

By भाषा | Published: June 24, 2019 12:48 PM2019-06-24T12:48:17+5:302019-06-24T12:48:17+5:30

ढाका ट्रिब्यून में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक हादसा रविवार रात हुआ जब सिलहट से ढाका जा रही उपबन एक्सप्रेस मौलवीबाजार के कुलौरा उपजिले में ब्रहमाचल में एक पुलिया के टूट जाने के कारण पटरी से उतर गई।

Bangladesh: 5 killed as four train coaches derail, hundreds injured | सवारी गाड़ी के पांच डिब्बा बेपटरी, 5 लोगों की मौत, 67 घायल

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर राहत दल की 11 इकाइयां और पुलिस बल तैनात हैं। 

Highlightsरेलवे अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘दो डिब्बे नहर में गिर गए जबकि एक डिब्बा पलट गया।खबर में कहा गया कि इस दुर्घटना के बाद सिलहट का देश के बाकी हिस्से से रेल संपर्क टूट गया है।

उत्तरपूर्वी बांग्लादेश में एक सवारी गाड़ी के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने से कम से कम पांच लोगों के मारे जाने और 67 लोगों के घायल होने की खबर है।

ढाका ट्रिब्यून में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक हादसा रविवार रात हुआ जब सिलहट से ढाका जा रही उपबन एक्सप्रेस मौलवीबाजार के कुलौरा उपजिले में ब्रहमाचल में एक पुलिया के टूट जाने के कारण पटरी से उतर गई।

अखबार ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘दो डिब्बे नहर में गिर गए जबकि एक डिब्बा पलट गया। इस दौरान अन्य डिब्बे भी एक तरफ झुक गए।’’ खबर में कहा गया कि इस दुर्घटना के बाद सिलहट का देश के बाकी हिस्से से रेल संपर्क टूट गया है।

खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया, ‘‘मारे गए लोगों में दो महिलाएं हैं और तीन पुरुष।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में 67 अन्य यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 20 की हालत गंभीर है जिनका सिलहट के एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।’’ दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर राहत दल की 11 इकाइयां और पुलिस बल तैनात हैं। 

Web Title: Bangladesh: 5 killed as four train coaches derail, hundreds injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे