बलूचिस्तानः बाजार में बम विस्फोट, 4 के चिथड़े उड़े और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे 20 लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2025 11:18 IST2025-05-19T11:17:56+5:302025-05-19T11:18:33+5:30

Balochistan: बाजार फ्रंटियर कोर (एफसी) किले की पिछली दीवार के पास स्थित था। विस्फोट के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई।

Balochistan Bomb blast in market 4 dead 20 people fighting for their lives in hospital pakistan army terr | बलूचिस्तानः बाजार में बम विस्फोट, 4 के चिथड़े उड़े और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे 20 लोग

सांकेतिक फोटो

Highlightsविस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। गोलीबारी में चार लेवी कर्मियों की जान जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है।

Balochistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बाजार के निकट बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। सोमवार को मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली। विस्फोट रविवार को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ, जिससे इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और व्यापक पैमाने पर दहशत फैल गई। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद कई दुकानें ढह गईं और कई प्रतिष्ठानों में आग लग गई। किला अब्दुल्ला के उपायुक्त रियाज खान ने बताया कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (एफसी) किले की पिछली दीवार के पास स्थित था। विस्फोट के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई।

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया और व्यापक तलाशी एवं इलाके को खाली कराने का अभियान शुरू किया। घायलों में कबायली बुजुर्ग हाजी फैजुल्लाह खान गबीजई का एक सुरक्षा गार्ड और कई अन्य लोग शामिल हैं। विस्फोट खुजदार जिले के नाल इलाके में एक ‘चेक पोस्ट’ पर अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा की गई घातक गोलीबारी में चार लेवी कर्मियों की जान जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

पाकिस्तान में लेवी कर्मी अर्द्ध-सैनिक बल होते हैं जो बलूचिस्तान जैसे जनजातीय क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन के लिए जिम्मेदार होते हैं। बलूचिस्तान लगभग दो दशकों से अशांति का सामना कर रहा है और स्थानीय जातीय बलूच समूहों और पार्टियों का आरोप है कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है।

Web Title: Balochistan Bomb blast in market 4 dead 20 people fighting for their lives in hospital pakistan army terr

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे