ऑस्ट्रिया स्कूल गोलीबारी: 8 लोगों की मौत, कई घायल, बाथरूम में मृत पाया गया संदिग्ध

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 10, 2025 16:00 IST2025-06-10T15:29:29+5:302025-06-10T16:00:35+5:30

Austria school shooting: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के एक स्कूल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Austria school shooting live 8 people killed state media says suspect found dead in bathroom see video | ऑस्ट्रिया स्कूल गोलीबारी: 8 लोगों की मौत, कई घायल, बाथरूम में मृत पाया गया संदिग्ध

file photo

Highlightsलियों की आवाज सुनाई देने के बाद वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। गोलियों की आवाज़ आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्कूल पहुँची।सामूहिक गोलीबारी की घटना बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेनगैस हाई स्कूल में हुई।

वियनाः ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के एक स्कूल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय प्रसारक ORF सहित ऑस्ट्रियाई राज्य मीडिया ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ओआरएफ ने कहा कि पुलिस इमारत को खाली करा रही थी। शहर के महापौर ने यह जानकारी दी। ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी की खबर के मुताबिक, महापौर एल्के काहर ने घटना को ‘‘भयानक त्रासदी’’ करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे एक कॉल के बाद पुलिस को बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेन्गेस्से हाई स्कूल में भेजा गया। बाद में, पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और सभी को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि स्कूल में गोलियों की आवाज सुनाई देने के बाद वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि कई लोगों की मौत हुई है। वारदात को किसने अंजाम दिया, इस बारे में भी तत्काल कोई जानकारी नहीं है। कई गोलियों की आवाज़ आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्कूल पहुँची।

सामूहिक गोलीबारी की घटना ड्रेयर्सचुटजेन्गेस्से हाई स्कूल में हुई। स्थानीय समाचार चैनल अनाम अधिकारियों का हवाला देते हुए दावा कर रहे हैं कि इस घटना में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं। हमलावर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रवक्ता सबरी योर्गुन ने कहा, "सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) कॉल आने के बाद हाई स्कूल में विशेष बल भेजे गए थे।

अधिकारी घटना का अवलोकन करने के लिए काम कर रहे हैं।" सुबह 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार), ग्राज़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और छात्रों और कर्मचारियों दोनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि साइट पर कोई और ख़तरा नहीं है, और क्षेत्र को "सुरक्षित" घोषित किया।

Web Title: Austria school shooting live 8 people killed state media says suspect found dead in bathroom see video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे