ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की 5 इस्लामिक स्टेट समर्थकों की नागरिकता, वापस लिए जाएंगे सभी नागरिक अधिकार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 9, 2018 15:06 IST2018-08-09T15:06:39+5:302018-08-09T15:06:39+5:30

ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डुटोन ने बताया कि 2015 में कानून बदलने के बाद से अब तक छह लोगों ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता खो दी है।

Australia seizes citizenship from Islamic State supporters | ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की 5 इस्लामिक स्टेट समर्थकों की नागरिकता, वापस लिए जाएंगे सभी नागरिक अधिकार

ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की 5 इस्लामिक स्टेट समर्थकों की नागरिकता, वापस लिए जाएंगे सभी नागरिक अधिकार

कैनबरा, नौ अगस्त (एपी)ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आज बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह से करीबी रखने के कारण पूर्व में दोहरी नागरिकता प्राप्त पांच नागिरकों से ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता छीन ली गई है।

गृहमंत्री पीटर डुटोन ने बताया कि 2015 में कानून बदलने के बाद से अब तक छह लोगों ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता खो दी है।

यह कानून ऑस्ट्रेलिया से निष्ठा रखने के उलट कोई भी काम करने वाले दोहरी नागरिकता प्राप्त लोगों से नागरिकता का अधिकार वापस लेने का प्रावधान करता है। 

डुटोन ने एक बयान में बताया, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि देश से दूर इस्लामिक स्टेट के साथ निकटता रखने के लिए पांच और लोगों से ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता छीन ली गई है।’’ 

डुटोन ने नागरिकता वापस लिये गए पांचों लोगों की पहचान नहीं बतायी ।

डेली टेलीग्राफ समाचारपत्र में बताया गया है कि इनमें से तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं जो इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाकों के साथ शामिल होने के लिए सीरिया और इराक गए थे।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Australia seizes citizenship from Islamic State supporters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे