Australia General Election: क्या ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम होंगे एंथनी अल्बनीज और स्कॉट मॉरिसन की होगी विदाई ?

By रुस्तम राणा | Published: May 21, 2022 06:39 PM2022-05-21T18:39:10+5:302022-05-21T18:45:46+5:30

नेशनल ब्रॉडकास्टर एबीसी मुताबिक लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज सरकार बनाने की स्थिति में हैं, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें बहुमत हासिल करने के लिए सहयोगियों को खोजने की आवश्यकता होगी या नहीं। 

Australia Ousts PM Scott Morrison, Anthony Albanese Next In Line says Report | Australia General Election: क्या ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम होंगे एंथनी अल्बनीज और स्कॉट मॉरिसन की होगी विदाई ?

लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज

Highlightsमतगणना के शुरूआती रुझान अल्बनीज की पार्टी अच्छी स्थिति में अल्बानीस ने सिडनी के मैरिकविले टाउन हॉल में मतदान किया

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को हुए आम चुनाव संपन्न हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान पीएम स्कॉट मॉरिसन की विदाई हो सकती है और एंथनी अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं।

मीडिया अनुमान के मुताबिक इस चुनाव में ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की रूढ़िवादी सरकार को हटाने के लिए मतदान किया है। हालांकि नतीजों के बाद ही इसको लेकर तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।

नेशनल ब्रॉडकास्टर एबीसी मुताबिक लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज सरकार बनाने की स्थिति में हैं, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें बहुमत हासिल करने के लिए सहयोगियों को खोजने की आवश्यकता होगी या नहीं। 

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के गठबंधन की तुलना में विपक्षी लेबर पार्टी के सरकार बनाने की अधिक संभावना दिखाई दे रही है और चुनाव का परिणाम एक दुर्लभ त्रिशंकु संसद के रूप में भी निकल सकता है। 

वहीं पीएम स्कॉट मॉरिसन का कंजर्वेटिव गठबंधन अगर चुनाव जीतता है तो वह चौथी बार सत्ता में आएगा। हालांकि इस चुनाव में विपक्षी नेता एंथनी अल्बानीस की लेबर पार्टी के विजयी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन मॉरिसन ने 2019 में भी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को धता बताते हुए मामूली अंतर से जीत हासिल की थी।

सांसदों और विश्लेषकों ने प्रारंभिक मतगणना के आधार पर कहा कि लेबर पार्टी बहुमत की सरकार बना सकती है और गठबंधन की एकमात्र उम्मीद त्रिशंकु संसद में अल्पमत की सरकार बनाने की है। अल्बानीस ने सिडनी के मैरिकविले टाउन हॉल में मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत सकारात्मक हूं और आज रात अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है।’’ 

Web Title: Australia Ousts PM Scott Morrison, Anthony Albanese Next In Line says Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे