पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद शुक्रवार को ‘कश्मीर ऑवर’ के दौरान एक जब एक रैली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोल रहे थे उसी समय उन्हें बिजली का झटका लगा।
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले के कुछ सप्ताह बाद कश्मीर की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को ‘कश्मीर ऑवर’ मनाया। बड़बोले बयानों के लिए पहचाने जाने वाले राशिद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रैली को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ‘‘मोदी हम तुम्हारी नीयतों से वाकिफ हैं।’’
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राशिद यह बात बोलते हैं तभी उनके हाथ में बिजली का झटका लगता है और वह तुरंत भाषण देना बंद कर देते हैं। उन्होंने भाषण फिर से देना शुरू किया तो कहा, ‘‘करंट लग गया। खैर, कोई बात नहीं। मेरा ख्याल है, करंट आ गया। ये मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता।’’
राशिद ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों को धोखा दे रहे हैं। रावलपिंडी में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल में कश्मीर मुद्दे का समाधान निकाल लिया जाएगा।
राशिद ने कहा कि कश्मीर की जनता के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया।
शुक्रवार की दोपहर को जैसे ही घड़ी की दोनों सुइयां 12 पर पहुंचीं, देश भर में आधे घंटे का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में सायरन बजाये गये और पाकिस्तान के कई शहरों में यातायात कुछ मिनट के लिए थम गया। मुख्य आयोजन इस्लामाबाद के कांस्टीट्यूशन एवेन्यू में आयोजित किया गया जहां प्रधानमंत्री इमरान खान ने झंडा लहरा रही और नारेबाजी कर रही भीड़ को संबोधित किया।
दरअसल, शेख रशीद पाकिस्तान के उन मंत्रियों में शामिल हैं, जो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। शुक्रवार दोपहर को जब वह भाषण दे रहे थे, तभी उनके माइक में झटका लगा। वह जब भारत के खिलाफ बयान दे रहे थे, तभी ऐसा हुआ और वह अचानक डर गए।
खान ने कहा, ‘‘आज पूरा पाकिस्तान, जहां भी पाकिस्तानी हैं, चाहे वे हमारे छात्र हों, दुकानदार हों या मजदूर हों, आज हम सभी हमारे कश्मीरियों के साथ खड़े हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिछले करीब चार सप्ताह से करीब 80 लाख कश्मीरियों को कर्फ्यू में बंद कर दिया गया है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कश्मीर ऑवर’ मनाने का उद्देश्य कश्मीरियों को यह संदेश देना है कि पाकिस्तान उनकी ‘पीड़ा’ को साझा करता है और ‘पूरी तरह उनके साथ खड़ा है’। उन्होंने कहा, ‘‘हम आखिरी सांस तक उनके साथ खड़े रहेंगे।’’
खान ने कहा कि अगर भारत ने कश्मीर में ‘झूठा झंडा अभियान’ शुरू करने की कोशिश की तो पाकिस्तान ‘मुंहतोड़ जवाब’ देगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की खबरें हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर के हालात से ध्यान हटाने के लिए अभियान चला सकता है।
पाकिस्तानी सेना किसी भी बाहरी हमले को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’ खान ने कहा कि दुनिया को समझना चाहिए कि दो परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों की लड़ाई से पूरी दुनिया को नुकसान हो सकता है। ऐवान-ए-सद्र में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने लोगों को संबोधित किया।
विरोध स्वरूप आयोजित रैलियों में शिक्षण संस्थानों, सरकारी और निजी दफ्तरों, बैंकों, व्यापारियों, वकीलों और सैन्य संस्थानों ने भाग लिया। भारत ने अगस्त की शुरूआत में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।