Argentina Buenos Aires election 2025: 30.1 प्रतिशत वोट पाकर राष्ट्रपति जेवियर माइली की पार्टी ‘एलएलए’ ने मारी बाजी, मौरिसियो मैक्री की पार्टी पीआरओ हारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2025 11:02 IST2025-05-19T11:01:13+5:302025-05-19T11:02:01+5:30
Argentina Buenos Aires election 2025: माइली की पार्टी एलएलए ने कहा कि 2023 में हुए पिछले स्थानीय चुनाव की तुलना में रविवार को उसे दोगुने वोट मिले।

file photo
Argentina Buenos Aires election 2025: अर्जेंटीना में कभी मध्यमार्गी-दक्षिणपंथ के गढ़ रहे ब्यूनस आयर्स क्षेत्र के स्थानीय चुनाव में राष्ट्रपति जेवियर माइली की पार्टी ‘ला लिबर्टाड अवांजा’ या ‘एलएलए’ ने जीत हासिल की। देश की राजधानी ने मुख्य रूढ़ीवादी पार्टी को नकार दिया, वहीं इस जीत से इस वर्ष के अंत में होने वाले मध्यावधि चुनाव में माइली को लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। माइली की पार्टी के शीर्ष उम्मीदवार और आधिकारिक प्रवक्ता मैनुअल एडोर्नी ने ब्यूनस आयर्स चुनाव में 30.1 प्रतिशत मत प्राप्त कर जीत हासिल की तथा पूर्व राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री की मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी पार्टी को उसके गढ़ में परास्त कर दिया। माइली की पार्टी एलएलए ने कहा कि 2023 में हुए पिछले स्थानीय चुनाव की तुलना में रविवार को उसे दोगुने वोट मिले।
चुनाव के बाद की एक रैली में माइली ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज स्वतंत्रता के विचारों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।’’ इस चुनाव में मैक्री की पार्टी पीआरओ (रिपब्लिकन प्रपोजल) को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसने पिछले 18 वर्ष ब्यूनस आयर्स पर शासन किया है। पीआरओ उम्मीदवार सिल्विया लोस्पेनाटो 15.9 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।