भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, बॉर्डर पोस्ट को लेकर दी ये सलाह

By मनाली रस्तोगी | Published: February 26, 2022 09:20 AM2022-02-26T09:20:09+5:302022-02-26T09:28:00+5:30

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच कीव (यूक्रेन) में भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए एक एडवाजरी में कहा कि उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं।

Amid Russia-Ukraine Crisis Indian Embassy advised Indian citizens not to move to any of the border posts | भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, बॉर्डर पोस्ट को लेकर दी ये सलाह

भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, बॉर्डर पोस्ट को लेकर दी ये सलाह

Highlightsरूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच कीव (यूक्रेन) में भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए एक एडवाजरी जारी की हैएडवाजरी में कहा गया है कि उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं।

कीव:रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें दोनों देशों पर टिकी हुई हैं। इस बीच भारत सरकार लगातार यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयास में लगी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के जरिए दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं।

बता दें कि यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को फंसे हुए भारतीयों से "मजबूत, सुरक्षित और सतर्क" बने रहने की अपील की थी। साथ ही, कहा था कि उन्हें रोमानिया और हंगरी सीमा के रास्ते निकालने के प्रयास जारी हैं। दूतावास ने एक एडवाइजरी में कहा था कि भारतीय टीमों को हंगरी सीमा पर चोप-जाहोनी सीमा बिंदु और रोमानिया सीमा पर उजहोरोड में चेर्नित्सि के पोरबने-स्ट्रीट के आसपास तैनात किया जा रहा है। एडवाइजरी में कहा गया, "भारत सरकार और दूतावास रोमानिया व हंगरी के जरिये निकासी मार्ग स्थापित करने पर काम कर रहे हैं।"

इस दौरान दूतावास ने भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से चोप-जहोनी और पोरबने-स्ट्रीट सीमा बिंदुओं के निकट रहने वाले छात्रों को सलाह दी कि वे "इस विकल्प को साकार करने" के लिए विदेश मंत्रालय की टीमों के साथ समन्वय करते हुए "संगठित तरीके" से प्रस्थान करें। दूतावास ने कहा, "उपरोक्त मार्गों के चालू होने के बाद अपनी व्यवस्था से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को इन सीमाओं पर मौजूद चौकियों की ओर बढ़ने और संबंधित चौकियों पर स्थापित हेल्पलाइन नंबरों के संपर्क में रहने की सलाह दी जाएगी।" मिशन ने कहा कि नियंत्रण कक्ष स्थापित होने के बाद संपर्क नंबर साझा किए जाएंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Amid Russia-Ukraine Crisis Indian Embassy advised Indian citizens not to move to any of the border posts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे