अमेरिका: कोलोराडो वनाग्नि से सैकड़ों मकान जलकर खाक,लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

By भाषा | Updated: December 31, 2021 08:58 IST2021-12-31T08:58:50+5:302021-12-31T08:58:50+5:30

America: Hundreds of houses burnt down by Colorado forest fire, people were evacuated to safer places | अमेरिका: कोलोराडो वनाग्नि से सैकड़ों मकान जलकर खाक,लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

अमेरिका: कोलोराडो वनाग्नि से सैकड़ों मकान जलकर खाक,लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

डेनवर (अमेरिका), 31 दिसंबर (एपी) अमेरिका के डेनवर में कोलोराडो के जंगल में लगी आग के फैलने से करीब 580 मकान, एक होटल और एक शॉपिंग सेंटर जलकर खाक हो गया। आसपास के इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

बोल्डर काउंटी के शेरिफ जो पेले ने बताया कि एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। पूरे क्षेत्र में 105 मील प्रति घंटे (169 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से हवा चलने से आग के तेजी से फैलने के कारण कई अन्य लोगों के हताहत होने की आशंका को भी उन्होंने खारिज नहीं किया।

करीब 2.5 वर्ग मील (6.5 वर्ग किलोमीटर) में फैली जंगल की आग से क्षेत्र के कई हिस्से धुएं से भर गए हैं और आसमान में लपटे उठती दिखाई दे रही हैं।

करीब 21,000 की आबादी वाले लुइसविले शहर को खाली करने का आदेश दिया गया था। इससे पहले सुपिरियर को खाली करने का आदेश दिया गया था, जहां की आबादी करीब 13,000 है। ये पड़ोसी शहर डेनवर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 20 मील (32 किलोमीटर) दूरी पर स्थित हैं।

कोलोराडो के जंगल में यह आग बृहस्पतिवार को लगनी शुरू हुई थी।

इस बीच, प्रवक्ता केली क्रिस्टेंसन ने बताया कि आग में झुलसे छह लोगों का ‘यूसीहेल्थ ब्रूमफील्ड अस्पताल’ में इलाज चल रहा है। अमेरिकी राजमार्ग-36 के एक हिस्से को भी बंद कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Hundreds of houses burnt down by Colorado forest fire, people were evacuated to safer places

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे