अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला

By भाषा | Published: August 28, 2021 07:41 PM2021-08-28T19:41:47+5:302021-08-28T19:41:47+5:30

America has evacuated about 1,11,900 people from Kabul since August 14 | अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला

अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला

अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल स्थित हामिद करजई हवाई अड्डे से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। काबुल हवाई अड्डे के निकट बृहस्पतिवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) से 28 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) के बीच अमेरिका ने लगभग 6,800 लोगों को निकाला। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना की 32 उड़ानों (27 सी-17 विमान और पांच सी-130 विमान) से लगभग चार हजार लोगों को और सहयोगी देशों की 34 उड़ानों के जरिये 2,800 लोगों को निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि 14 अगस्त से अमेरिका ने लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत से अब तक अमेरिका ने लगभग 1,17,500 लोगों को स्थानांतरित किया है। इस बीच सीनेटर रोजर मार्शल के नेतृत्व में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के सदस्यों जिम्मी पनेटा और माइक गैलेघर ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखे एक पत्र में अमेरिकी नागरिकों, अफगान विशेष आव्रजन वीजा आवेदकों और संकट का सामना कर रहे अन्य लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America has evacuated about 1,11,900 people from Kabul since August 14

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul