बीच हवा में टकराने वाले थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान, टल गया बड़ा हादसा

By भाषा | Published: March 26, 2023 04:59 PM2023-03-26T16:59:02+5:302023-03-26T17:05:12+5:30

बड़ा विमान हादसा शुक्रवार को टल गया। इसका खुलासा अधिकारियों ने रविवार को किया। नेपाल में एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, हालांकि ये खतरा टल गया।

Air India and Nepal Airlines planes were about to collide mid-air, big accident averted | बीच हवा में टकराने वाले थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान, टल गया बड़ा हादसा

नेपाल में बड़ा विमान हादसा टला (फाइल फोटो)

Highlightsएअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, पायलटों के सतर्क होने से टला हादसा।नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण ने लापरवाही के लिए अपने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस और दिल्ली से काठमांडू जा रहे एअर इंडिया विमान की हो सकती थी टक्कर।

काठमांडू: नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी। शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान और नयी दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी।

निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। प्रवक्ता ने कहा कि जब रडार पर दिखा कि दो विमान आसपास हैं, तो नेपाल एयरलाइंस का विमान नीचे उतरकर सात हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया।

नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। सीएएएन ने घटना के समय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहे दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस घटना पर एअर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Web Title: Air India and Nepal Airlines planes were about to collide mid-air, big accident averted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे