गोली की आवाज सुने जाने की खबर के बाद बंद किया गया वायुसैनिक अड्डा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:37 IST2021-09-10T15:37:01+5:302021-09-10T15:37:01+5:30

Air base closed after news of gunshots were heard | गोली की आवाज सुने जाने की खबर के बाद बंद किया गया वायुसैनिक अड्डा

गोली की आवाज सुने जाने की खबर के बाद बंद किया गया वायुसैनिक अड्डा

राइट-पैटरसन एयर फोर्स बेस (अमेरिका), 10 सितंबर (एपी) ओहायो के राइट-पैटरसन वायुसैनिक अड्डे को बृहस्पतिवार रात को परिसर में एक बंदूकधारी के दिखाई देने संबंधी खबरों के बाद कई घंटों तक बंद रखा गया, हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के बाद शुक्रवार सुबह सब ठीक होने की जानकारी दी।

राइट-पैटरसन एएफबी के संस्थापन कमांडर, कर्नल पैट्रिक मिलर ने कहा कि दो लोगों ने हवाई अड्डे पर गोली चलने की आवाज सुनने की जानकारी दी। जानकारी के बाद कई कदम उठाए गए जिसमें हवाई अड्डे को बंद करना भी शामिल था।

वायुसैनिक अड्डे की 88वीं शाखा के अधिकारियों ने बताया कि अगले करीब चार घंटे तक जांच दल ने राष्ट्रीय वायु एवं अंतरिक्ष खुफिया केंद्र (एनएएसआईसी) की दो बार गहन जांच की। 8,50,000 वर्ग फीट में फैले केंद्र के इस तीन मंजिला मुख्यालय को विदेशी वायु एवं अंतरिक्ष खतरे के आकलन के लिए रक्षा मंत्रालय का प्राथमिक स्रोत माना जाता है।

देर रात एक बजकर 40 मिनट पर सब कुछ ठीक होने के बाद हवाई अड्डा खोले जाने की घोषणा की गई।

मिलर ने कहा कि कोई खतरा नहीं मिला और न ही किसी के घायल होने की पुष्टि हुई। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों व्यक्तियों ने जो आवाज सुनी वह एक बंदूक की गोली थी या नहीं। मिलर ने आवाज के कारण के बारे में अनुमान लगाने से इनकार कर दिया।

एनएएसआईसी के तलाश अभियान में कई लोगों को शामिल किया गया था ताकि पूरी इमारत को खंगाला जा सके।

मिलर ने कहा, “ऐसी एक भी मास्टर चाबी नहीं है जो आपको एनएएसआईसी के दरवाजे के भीतर ला सके।” उन्होंने कहा, “और इसलिए कई लोगों को अंदर आने और हमारे सुरक्षा बलों के लिए कुछ दरवाजे खोलने पड़े ताकि वह इलाके की तलाश कर सकें।”

उन्होंने बताया कि करीब 100 लोग उस वक्त केंद्र के भीतर काम कर रहे थे। हर कोई सुरक्षित बाहर निकला। आवाज के कारण का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जांच की योजना बनाई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air base closed after news of gunshots were heard

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे