लॉकडाउन के खत्म होने के बाद चीन में अचानक बढ़े ब्यूटी प्रोडक्ट और कंडोम की मांग, बिक्री में देखी गई जबरदस्त तेजी

By आजाद खान | Published: March 2, 2023 09:04 AM2023-03-02T09:04:20+5:302023-03-02T09:34:55+5:30

ड्यूरेक्स कंडोम बनाने वाली कंपनी रेकिट बेंकिजर का कहना है कि चीन में लॉकडाउन के समय प्रोडक्ट्स की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई थी, ऐसे में अब जब लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है तो इन प्रोडक्ट्स की ब्रिकी में इजाफा देखा गया है।

After the end lockdown demand beauty products condoms suddenly increased China tremendous increase sales | लॉकडाउन के खत्म होने के बाद चीन में अचानक बढ़े ब्यूटी प्रोडक्ट और कंडोम की मांग, बिक्री में देखी गई जबरदस्त तेजी

फोटो सोर्स: ANI / WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Black_cosmetic_plastic_bottle.jpg)

Highlightsकोविड-19 के प्रतिबंधों के हटने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी देखी गई है। यह तेजी ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर कंडोम तक की मांगों में देखी गई है। ऐसे में कंपनियों का कहना है कि जो बिक्री लॉकडाउन के बाद गिर गई थी वह अब रफ्तार पकड़ रही है।

बिजिंग:चीन (China) द्वारा कोविड-19 (Covid-19) प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर कंडोम की मांग में तेजी देखी गई है। इस तेजी से यह संकेत मिलता है कि महामारी की पीड़ित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में हालात बदल रहे है। 

आपको बता दें कि रेकिट बेंकिजर, जो नूरोफेन टैबलेट, कोल्ड रेमेडी लेम्सिप और ड्यूरेक्स बनाती है, ने कहा है कि जब चीन में लॉकडाउन लगा था तब उनके प्रोडक्ट्स की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई थी। ऐसे में जब कोविड 19 के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, इन प्रोडक्ट्स की मांग में अचानक तेजी देखी गई है। 

कंपनियों का क्या है कहना

आपको बता दें कि रेकिट बेंकिजर, निविया के निर्माता बीयर्सडॉर्फ, मॉन्क्लर और प्यूमा ने बुधवार को चीन में बढ़ती मांग पर बयान दिया है। इन कंपनियों का बयान तब सामने आया है जब एक दशक के बाद चीन के कारखाने क्षेत्र में फरवरी में तेजी देखी गई है।

इस पर बोलते हुए बेयर्सडॉर्फ (Beiersdorf) के मुख्य कार्यकारी विन्सेंट वार्नर (Vincent Warnery) ने कहा है कि महामारी के बाद चीन को रिकवर होते देखा जा रहा है और इसके पहले-पहले संकेत भी मिले है। उनके अनुसार, चीन के फिर से खुल जाने से वैश्विक यात्रा खुदरा कारोबार में बढ़ावा देखा जा सकता है। 

ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ कंडोम की भी बढ़ी है मांग

बेयर्सडॉर्फ के मुख्य कार्यकारी विन्सेंट वार्नर की माने तो बीयर्सडॉर्फ के प्रीमियम ला प्रेयरी और सस्ते यूकेरिन और निविया स्किनकेयर रेंज की बढ़ती मांग के पीछे चीन में बढ़ रही इन प्रोडक्ट्स की मांग को कारण बताया जा रहा है। 

उनके मुताबिक, चीन से पर्यटन पड़ोसी मकाऊ, हांगकांग, ताइवान और यहां तक ​​कि जापान में भी बिक्री में मदद कर रहा है। नूरोफेन टैबलेट, कोल्ड रेमेडी लेम्सिप और ड्यूरेक्स बनाने वाली कंपनी रेकिट बेंकिजर ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण इनकी ब्रिकी में गिरावट आई थी, लेकिन अब बाजार के खुलने से इन में तेजी देखी गई है। 

Web Title: After the end lockdown demand beauty products condoms suddenly increased China tremendous increase sales

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे