अफगानिस्तान: इस्लामिक स्टेट ने ली शिया मस्जिद में धमाके की जिम्मेदारी

By भाषा | Published: July 7, 2019 01:57 AM2019-07-07T01:57:20+5:302019-07-07T02:05:07+5:30

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे। इस धमाके की जिम्मेदारी आईएस ने ली है।

Afghanistan: Islamic State takes responsibility for blast in Shia mosque | अफगानिस्तान: इस्लामिक स्टेट ने ली शिया मस्जिद में धमाके की जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट ने शिया मस्जिद में धमाके की जिम्मेदारी ली

इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक संगठन ने अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि शुक्रवार को शाम की नमाज के समय मस्जिद में बम धमाका हुआ था। उस समय मस्जिद भरी हुई थी। घायलों में आठ बच्चे भी शामिल हैं। इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि धमाके में 40 नमाजी मारे गए या घायल हुए।

आईएस से जुड़ा इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत संगठन शिया मुसलमानों को धर्म विरोधी मानता है। अफगानिस्तान सुन्नी मुस्लिम बहुल देश है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य इस्लाम के खिलाफ हैं।

Web Title: Afghanistan: Islamic State takes responsibility for blast in Shia mosque

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे