अफगानिस्तान: सड़क किनारे बम धमाका होने से पांच नागरिकों की मौत

By भाषा | Published: September 16, 2019 03:13 PM2019-09-16T15:13:20+5:302019-09-16T15:13:20+5:30

किसी ने भी इस बम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रांत में तालिबान सक्रिय है.

Afghanistan: Five civilians killed by roadside bombings | अफगानिस्तान: सड़क किनारे बम धमाका होने से पांच नागरिकों की मौत

फाइल फोटो

Highlights इस धमाके में महिलाओं और बच्चों की भी जान गयी है। अमेरिका से तालिबान के वार्ता टूटने के बाद हर रोज धमाके की खबर आ रही है

अफगानिस्तान के फराह प्रांत में एक बम विस्फोट की चपेट में एक वाहन के आ जाने से पांच नागरिक मारे गये।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहिबुल्लाह ने बताया कि इस धमाके में महिलाओं और बच्चों की भी जान गयी है।

प्रांत की राजधानी फराह शहर के समीप रविवार दोपहर को बम धमाका हुआ। किसी ने भी इस बम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रांत में तालिबान सक्रिय है तथा उसने शहर पर कब्जा करने की कोशिश की थी।

तालिबान आतंकवादियों ने एक सैन्य भर्ती केंद्र पर कुछ समय के लिए कब्जा भी कर लिया था और बाद में उसमें आग लगा दी थी। तब तालिबान आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए हवाई हमले भी किये गये थे।

Web Title: Afghanistan: Five civilians killed by roadside bombings

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे