तीन धमाकों से दहला काबुल, 10 लोगों की मौत, मृतकों में पांच महिलाएं और एक बच्चा भी

By भाषा | Published: July 25, 2019 02:23 PM2019-07-25T14:23:01+5:302019-07-25T14:23:01+5:30

अफगानिस्तान में धमाकेः गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार, पहला विस्फोट सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर हुआ जब मोटरसाइकिल पर आए एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी काबुल में एक बस को टक्कर मारी।

afghanistan: At least seven killed as three blasts rock Kabul | तीन धमाकों से दहला काबुल, 10 लोगों की मौत, मृतकों में पांच महिलाएं और एक बच्चा भी

Demo Pic

Highlightsगृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार, पहला विस्फोट सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर हुआ।मोटरसाइकिल पर आए एक आत्मघाती हमलावर ने राजधानी काबुल में एक बस को टक्कर मारी।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को तीन धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार, पहला विस्फोट सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर हुआ जब मोटरसाइकिल पर आए एक आत्मघाती हमलावर ने राजधानी काबुल में एक बस को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि बस में खदान मंत्रालय के कर्मचारी थे।

पुलिस अधिकारी अब्दुल रहमान के मुताबिक राजधानी के पूर्वी इलाके में भी एक आत्मघाती कार बम धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि हमलावर के निशाने पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना थी। गठबंधन ने संवाद समिति असोसिएटेड प्रेस को बताया कि काबुल धमाकों में उसके बल शामिल नहीं हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तीसरा धमाका एक छोटे चुंबकीय विस्फोटक उपकरण से किया गया जो बस हमले की जगह के पास छोड़ा गया था। इस धमाके में किसी की जान नहीं गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में हुए इन हमलों में कम से कम 41 लोग घायल भी हुए हैं।

इन हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। विद्रोहियों का देश के लगभग आधे इलाके पर कब्जा है और वे लगभग रोजाना सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले करते हैं। इस हमले से इतर पूर्वी ननगारहर प्रांत में हुए एक बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने बताया कि धमाका तब हुआ जब ये लोग एक वाहन से जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। 

Web Title: afghanistan: At least seven killed as three blasts rock Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे