नागरहार में मोर्टार के गोले दागने से 9 अफगान बच्चों की मौत, 4 घायल 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2022 05:31 PM2022-01-10T17:31:09+5:302022-01-10T18:54:38+5:30

पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा के पास सोमवार को हुए एक विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। तालिबान द्वारा नियुक्त गवर्नर के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

Afghanistan 9 school children killed 4 wounded blast outside school Laal Pora district Ningarhar 4 wounded | नागरहार में मोर्टार के गोले दागने से 9 अफगान बच्चों की मौत, 4 घायल 

पाकिस्तान के साथ सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में एक विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

Highlightsपुराने, बिना फटे मोर्टार के गोले को टक्कर मार दी।आयुध में विस्फोट होता है, तो शिकार अक्सर बच्चे होते हैं।आईएस ने 2014 से अफगानिस्तान में दर्जनों भयानक हमले किए हैं।

नगरहारः तालिबान सरकार आने के बाद अफगानिस्तान में अस्थिरता का माहौल है। सोमवार को भीषण विस्फोट हो गया। नागरहार प्रांत के लालपुरा में मोर्टार के गोले दागने से 9 अफगानी स्कूली बच्चों की मौत हो गई। कम से कम 4 स्कूली बच्चे घायल हो गए।

तालिबान द्वारा नियुक्त गवर्नर के कार्यालय के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान के साथ सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में एक विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। राज्यपाल के कार्यालय के बयान में कहा गया है कि विस्फोट उस समय हुआ, जब खाद्य सामग्री बेचने वाली एक गाड़ी ने बिना फटे मोर्टार के गोले को टक्कर मार दी।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता काजी मुल्ला अदेल ने सोमवार को डीपीए को बताया कि प्रांत के लालपुर जिले के बैगानन गांव में एक स्कूल के पास मोर्टार के गोले दागने से अन्य चार बच्चे घायल हो गए। सोशल मीडिया में साझा की गई तस्वीरों में घटना स्थल के पास एक क्षतिग्रस्त पॉपकॉर्न स्टैंड दिखाई दे रहा है।

गवर्नर कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विस्फोट उस समय हुआ जब पूर्वी नागरहार प्रांत के लालोपर जिले में खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाली एक गाड़ी एक बिना फटे पुराने मोर्टार के गोले से टकरा गई। इस संबंध में अन्य कोई विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं है।

यह प्रांत तालिबान के प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट समूह का मुख्यालय है जिसने अगस्त के मध्य में तालिबान के देश की सत्ता पर नियंत्रण के बाद से अफगानिस्तान के नये शासकों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं। हालांकि, आईएस 2014 से अफगानिस्तान में सक्रिय है और उसने दर्जनों भयानक हमले किए हैं।

ये हमले अक्सर देश के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किये गए हैं। अफगानिस्तान उन देशों में शामिल है जहां दशकों के युद्ध और संघर्ष के बाद सबसे अधिक बिना फटी बारूदी सुरंग और गोले हैं। जब इन गोलों में विस्फोट होता है, तो अक्सर बच्चे हताहत होते हैं।

Web Title: Afghanistan 9 school children killed 4 wounded blast outside school Laal Pora district Ningarhar 4 wounded

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे