AFC Champions League Elite Tournament: रोनाल्डो के बिना अल नासर का बुरा हाल?, इराक के अल शॉर्टा के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2024 12:01 PM2024-09-17T12:01:12+5:302024-09-17T12:03:18+5:30

AFC Champions League Elite Tournament: पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच बार यूएफा चैंपियंस लीग में खिताब जीता है, लेकिन सऊदी अरब के अपने क्लब की तरफ से अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

AFC Champions League Elite Tournament Cristiano Ronaldo Al Nassr bad shape draws 1-1 with Iraq's Al Shorta | AFC Champions League Elite Tournament: रोनाल्डो के बिना अल नासर का बुरा हाल?, इराक के अल शॉर्टा के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला

file photo

HighlightsAFC Champions League Elite Tournament: अल नासर ने मैच में अच्छी शुरुआत की।AFC Champions League Elite Tournament: मोहम्मद दाऊद ने इराक के क्लब की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया।AFC Champions League Elite Tournament: सुल्तान अल घन्नम ने 14वें मिनट मेंं गोल करके अल नासर को बढ़त दिला दी थी।

AFC Champions League Elite Tournament: स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे सऊदी अरब के क्लब अल नासर ने एएफसी चैंपियंस लीग एलीट फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में इराक के अल शॉर्टा के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। अल नासर ने बताया कि रोनाल्डो ने बगदाद की यात्रा नहीं की क्योंकि वह वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। पुर्तगाल के सुपरस्टार ने पांच बार यूएफा चैंपियंस लीग में खिताब जीता है लेकिन वह सऊदी अरब के अपने क्लब की तरफ से अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। अल नासर ने मैच में अच्छी शुरुआत की।

सुल्तान अल घन्नम ने 14वें मिनट मेंं गोल करके अल नासर को बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके 10 मिनट बाद मोहम्मद दाऊद ने इराक के क्लब की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया। सऊदी अरब के एक अन्य क्लब अल अहली ने जेद्दा में खेले गए मैच में ईरान के पर्सेपोलिस को 1-0 से हराया। बार्सिलोना और एसी मिलान के पूर्व मिडफील्डर फ्रेंक केसी ने पहले मिनट में ही गोल कर दिया था जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

रेयो वैलेकानो ने ओसासुना को 3-1 से हराया

रेयो वैलेकानो ने दूसरे हाफ में तीन शानदार गोल करके शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की और ओसासुना को 3-1 से हराया जो उसकी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के वर्तमान सत्र में पहली जीत है। राउल गार्सिया डी हारो ने 26वें मिनट के बाद लंबी दूरी से गोल करके ओसासुना को बढ़त दिला दी लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से रेयो के नाम रहा।

रेयो की तरफ से अब्दुल मुमिन ने 49वें में बराबरी का गोल किया जबकि आंद्रेई रतिउ ने बॉक्स के ठीक बाहर से पेप चावरिया के पास पर खूबसूरत गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। रेयो की तरफ से तीसरा गोल उनाई लोपेज़ ने 25 गज की दूरी से किया। इस जीत से रेयो छठे स्थान पर पहुंच गया है जबकि ओसासुना उससे चार स्थान पीछे है।

Web Title: AFC Champions League Elite Tournament Cristiano Ronaldo Al Nassr bad shape draws 1-1 with Iraq's Al Shorta

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे