आबे ‘चेरी ब्लॉसम’ घोटाले में आरोपी नहीं, लेकिन खेद जताया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 22:31 IST2020-12-24T22:31:17+5:302020-12-24T22:31:17+5:30

Abe not accused in 'Cherry Blossom' scam, but regretted | आबे ‘चेरी ब्लॉसम’ घोटाले में आरोपी नहीं, लेकिन खेद जताया

आबे ‘चेरी ब्लॉसम’ घोटाले में आरोपी नहीं, लेकिन खेद जताया

तोक्यो, 24 दिसंबर (एपी) जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने लोकप्रिय ‘चेरी ब्लॉसम’ सीजन के दौरान अपने समर्थकों के लिए रात्रिभोज समारोह के आयोजन में अपने कार्यालय द्वारा अवैध भुगतान करने के आरोपों पर बृहस्पतिवार को खेद जताया, हालांकि अभियोजकों ने उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाया है।

आबे ने जब सितंबर में इस्तीफा दिया था तो उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया था लेकिन आलोचकों ने कहा था कि उनके पद छोड़ने की वजह उक्त आरोप हो सकते हैं। उनके उत्तराधिकारी योशिहिदे सुगा ने प्रधानमंत्री का पद संभालते ही वार्षिक ‘चेरी ब्लॉसम’ पार्टी को रद्द कर दिया था लेकिन उनकी सरकार को कोरोना वायरस की रोकथाम के कदम उठाने में देरी और आबे सरकार के मंत्रियों से जुड़े घोटालों की वजह से जनता के कम होते समर्थन का सामना करना पड़ा।

तोक्यो जिला सरकारी अभियोजक कार्यालय ने आबे के खिलाफ आरोप दर्ज नहीं करने के फैसले के पीछे साक्ष्यों की कमी का हवाला दिया। लेकिन इसने आबे के लंबे समय तक सहयोगी रहे एक अधिकारी को औपचारिक रूप से आरोपी बनाया है जिसने कथित तौर पर 2016 से 2019 तक समारोहों के लिए भुगतान से संबंधित जानकारी नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abe not accused in 'Cherry Blossom' scam, but regretted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे