ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,725 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: January 3, 2021 00:36 IST2021-01-03T00:36:55+5:302021-01-03T00:36:55+5:30

57,725 cases of corona virus infection a day in Britain | ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,725 मामले सामने आए

ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,725 मामले सामने आए

लंदन, दो जनवरी ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,725 नए मामले सामने आए।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में बीते पांच दिन में रोजाना संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जोकि दो हफ्ते पहले तक सामने आए मामलों के मुकाबले दोगुने अधिक हैं।

सरकार के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 28 दिनों में 445 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 74,570 हो गई है। मृतकों की संख्या के मामले में ब्रिटेन फिलहाल छठे स्थान पर है।

इस बीच संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देजनर शिक्षक संघों ने सरकार से कम से कम दो और सप्ताह तक स्कूल बंद करने का आग्रह किया है।

सरकार नए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये पहले ही लंदन में अगले सप्ताह तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला कर चुकी है। ऐसे में शिक्षक संघ पूरे ब्रिटेन में स्कूल बंद रखने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 57,725 cases of corona virus infection a day in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे