जिबूती अपतटीय क्षेत्र में नौका पलटने से 34 प्रवासियों की मौत
By भाषा | Updated: April 12, 2021 20:10 IST2021-04-12T20:10:07+5:302021-04-12T20:10:07+5:30

जिबूती अपतटीय क्षेत्र में नौका पलटने से 34 प्रवासियों की मौत
नैरोबी (केन्या), 12 अप्रैल (एपी) अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा कि पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती के अपतटीय क्षेत्र में एक नौका के पलटने से 34 प्रवासियों की मौत हो गई।
संगठन के क्षेत्रीय निदेशक मोहम्मद अब्दीकर ने सोमवार को ट्विटर पर बताया कि प्रवासियों को तस्कर लेकर जा रहे थे।
उन्होंने मामले की और जानकारी नहीं दी।
हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन प्रवासियों की डूबने से जान गई है, वे किस देश के थे लेकिन बहुत से लोग इथोपिया और सोमालिया से जलायात्रा करने की कोशिश करते हैं। वे गरीबी और अन्य मुश्किलों के चलते दूसरे स्थानों पर जाने की कोशिश करते रहते हैं। वे पहले यमन पहुंचते हैं और फिर फारस की खाड़ी से संबंधित देशों में।
मार्च में जि़बूती से यमन जाने के दौरान कम से कम 20 प्रवासियों की उस समय मौत हो गई थी जब तस्करों ने उन्हें समुद्र में फेंक दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।