हांगकांग: विरोध प्रदर्शनों को लेकर वीडियो अपलोड करने वाले 210 यूट्यूब चैनल किए गए बंद

By भाषा | Published: August 23, 2019 07:56 PM2019-08-23T19:56:15+5:302019-08-23T19:56:15+5:30

गूगल के सुरक्षा खतरा विश्लेषण समूह के शेन हंटले ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, ‘‘हमने यूट्यूब पर 210 चैनलों को निष्क्रिय किया है क्योंकि हमनें पाया कि ये चैनल समन्यवित आधार पर हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर वीडियो अपलोड कर रहे थें।’’ 

210 YouTube Channel running against Hong Kong demonstration Closed | हांगकांग: विरोध प्रदर्शनों को लेकर वीडियो अपलोड करने वाले 210 यूट्यूब चैनल किए गए बंद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsहांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के खिलाफ अभियान का सहयोग कर रहे दौ सौ से ज्यादा यूट्यूब बंद कर दिए गए हैं।हाल में चीन की सरकार ने फेसबुक और ट्विटर पर लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को हवा देने और शहर में अस्थिरता पैदा करने के आरोप लगाए थे।

यूट्यूब ने गुरुवार को कहा कि उसने हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के खिलाफ अभियान का समन्वय कर रहे 210 चैनल बंद कर दिए। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब चीन सरकार ने हाल में फेसबुक और ट्विटर पर लोकतंत्र समर्थकआंदोलन को हवा देने और शहर में अस्थिरता पैदा करने के आरोप लगाए हैं।

गूगल के सुरक्षा खतरा विश्लेषण समूह के शेन हंटले ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, ‘‘हमने यूट्यूब पर 210 चैनलों को निष्क्रिय किया है क्योंकि हमनें पाया कि ये चैनल समन्यवित आधार पर हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर वीडियो अपलोड कर रहे थें।’’ 

हंटले की यह खोज फेसबुक और ट्विटर की ओर से चीन को लेकर घोषित अवलोकन को पुख्ता करती है। फेसबुक ने सोमवार को घोषणा की थी कि उन्होंने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को प्रभावित करने के लिए समन्यवित प्रयास कर रहे 1,000 सक्रिय अकाउंट निलंबित किए हैं। 

वहीं, ट्विटर ने बताया कि किसी संभावित नुकसान से बचने के लिए उसने 2,00,000 आकंउट बंद किए हैं। फेसबुक ने कहा कि कुछ पोस्ट में हांगकांग के प्रदर्शनों को लेकर भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही थी और उनकी तुलना आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से की जा रही थी। कुछ ने इन्हें ‘‘तिलचट्टा’’ कहा था और कुछ ने आरोप लगाया था कि प्रदर्शनकारियों की योजना गुलेल से लोगों की हत्या करने की है।

Web Title: 210 YouTube Channel running against Hong Kong demonstration Closed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे