इंडोनेशिया में मछली पकड़ने वाली नौका और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता

By भाषा | Published: April 4, 2021 09:44 AM2021-04-04T09:44:30+5:302021-04-04T09:44:30+5:30

17 people missing after clash between fishing boats and cargo ships in Indonesia | इंडोनेशिया में मछली पकड़ने वाली नौका और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता

इंडोनेशिया में मछली पकड़ने वाली नौका और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता

जकार्ता, चार अप्रैल (एपी) इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के तटीय जलक्षेत्र में एक मालवाहक जहाज और मछली पकड़ने वाली नौका के बीच भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता हो गए।

खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख देदेन रिदवन्स्याह ने रविवार को बताया कि इंद्रमायु जिले के तटीय जलक्षेत्र में शनिवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक नौका इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज ‘एमवी हाब्को पायनियर’ से टकराने के बाद पलट गई। इस नौका में 32 लोग सवार थे।

समुद्र परिवहन महानिदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि नौका में सवार 15 लोगों को बचा लिया गया तथा स्थानीय मछुआरे और नौसैनिक अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।

रिदवन्स्याह ने बताया कि बोर्नियो द्वीप से कच्चा तेल लेकर आ रहे मालवाहक जहाज को खड़ा कर दिया गया है क्योंकि उसका ‘प्रोपेलर’ मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 people missing after clash between fishing boats and cargo ships in Indonesia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे