'राहुल गांधी अगले पीएम', ये ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के ट्विटर हैंडल ने कांग्रेस नेता का बनवाया मजाक, देखें रिएक्शन

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 1, 2020 13:22 IST2020-01-01T13:22:53+5:302020-01-01T13:22:53+5:30

कांग्रेस की युवा शाखा ने हैशटैग #2019in5words के साथ ट्वीट कर लिखा, राहुल गांधी अगले पीएम। (Rahul Gandhi is next PM #2019in5words)

Youth Congress' tweeted Rahul Gandhi as next PM has Twitter trolled | 'राहुल गांधी अगले पीएम', ये ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के ट्विटर हैंडल ने कांग्रेस नेता का बनवाया मजाक, देखें रिएक्शन

'राहुल गांधी अगले पीएम', ये ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के ट्विटर हैंडल ने कांग्रेस नेता का बनवाया मजाक, देखें रिएक्शन

Highlightsराहुल गांधी के पीएम बनने वाली बात को कई लोगों ने साल 2019 का सबसे बड़ा जोक बताया है।,#2019in5words ट्रेंड के साथ पांच शब्दों में लोग बता रहे थे कि साल कैसा बीता।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी हमेशा ही किसी-न-किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं। इस बार वह अपने किए ट्वीट को लेकर नहीं बल्कि अपनी पार्टी के एक अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर ट्रोल हो रहे हैं। दिसंबर 2019 के आखिरी दिनों में ट्विटर पर कई ऐसे ट्रेंड चले, जिसमें लोग 2019 कैसा बीता इसके बारे में बात कर  रहे थे। इसी क्रम में  #2019in5words भी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा था। इसी हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स ने पांच शब्दों में लिखकर बताया कि कैसा गुजरा 2019।  #2019in5words के साथ ट्विटर पर कांग्रेस की युवा शाखा ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, राहुल गांधी अगले पीएम। (Rahul Gandhi is next PM #2019in5words)

इसी ट्वीट को लेकर राहुल गांधी ट्रोल हो गएं। कांग्रेस की युवा शाखा ने यह ट्वीट 29 दिसंबर 2019 को किया था। राहुल गांधी का ट्विटर यूजर काफी मजाक बना रहे हैं। कई ट्विटर यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, ये 2019 का सबसे बड़ा जोक था।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष थे। चुनाव में मिली करारी हार के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव के दौरान या उससे पहले यूं तो कांग्रेस ने पीएम पद का अधिकारिक ऐलान नहीं किया था। लेकिन कांग्रेस के कई नेताओं ने चुनावी रैलियों के दौरान राहुल गांधी को अपना पीएम उम्मीदवार बताया था। 

Web Title: Youth Congress' tweeted Rahul Gandhi as next PM has Twitter trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे