लॉकडाउन तोड़कर निकले बाहर तो पुलिस ने लोगों की उतारी आरती और बरसाए फूल, अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: March 30, 2020 02:59 PM2020-03-30T14:59:08+5:302020-03-30T14:59:08+5:30

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती कर रही है। जिससे लोग शर्मिंदगी मेहसूस कर रहे हैं।

When the lockdown broke out, the police showered the aarti of the people, now it is viral on social media, watch the video | लॉकडाउन तोड़कर निकले बाहर तो पुलिस ने लोगों की उतारी आरती और बरसाए फूल, अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

लॉकडाउन तोड़कर निकले बाहर तो पुलिस ने लोगों की उतारी आरती और बरसाए फूल, अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

Highlightsइस वीडियो को सपना मदन नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 4 लाख व्यूज हो चुके हैं।कुछ यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है।

नई दिल्ली: देश भर में हो रहे कोरोना वायरस की महामारी के बीच आज नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पूर्ण लॉकडाउन का छठा दिन है। पुलिस व प्रशासन के लोगों के मना करने के बावजूद भारी संख्या में लोग बिना किसी काम के भी सड़क पर दिख रहे हैं।

ऐसे लोगों से निपटने के लिए कहीं पुलिस सख्ती दिखा रही है, तो कहीं किसी नए तरीका का इस्तेमाल कर लोगों को घरों में रहने के लिए कह रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बिलासपुर पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती कर रही है। जिससे लोग शर्मिंदगी मेहसूस कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले की ये वीडियो है।  इस वीडियो को सपना मदन नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 4 लाख व्यूज हो चुके हैं। इसके अलावा, इस वीडियो को एक दूसरे फेसबुक यूजर ने साझा किया है।


कुछ यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। उनका कहना है कि बिलासपुर पुलिस चौक-चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतार रही है। जिसके बाद ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस लॉकडाउन के कारण रेलवे की सेवाएं भी आम यात्रियों के लिए 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी। जनता कर्फ्यू और उसके बाद दिल्ली में लगे लॉकडाउन वाले दिन से ही दिल्ली मेट्रो बंद है। इस लॉकडाउन के कारण ट्रेन, फ्लाइट्स से लेकर हर तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं रोक दी गईं। 

यदि देश में कोरोना मरीजों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं।  इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: When the lockdown broke out, the police showered the aarti of the people, now it is viral on social media, watch the video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे