Whatsapp ग्रुप से निकाला बाहर तो तान दी एडमिन पर पिस्तौल, जानिए फिर क्या हुआ आगे...

By धीरज पाल | Published: August 31, 2018 04:28 PM2018-08-31T16:28:29+5:302018-08-31T18:01:00+5:30

ग्रेटर नोएडा के  ग्रेनो वेस्ट के मिल्क लच्छी गांव में रहने वाले एक युवक को वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर निकाल दिया। इसके बाद युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने ग्रुप एडमिन के सिर पर पिस्तौल तान दी।

whatsapp user tried attempt to murder on whatsapp group admin | Whatsapp ग्रुप से निकाला बाहर तो तान दी एडमिन पर पिस्तौल, जानिए फिर क्या हुआ आगे...

Whatsapp ग्रुप से निकाला बाहर तो तान दी एडमिन पर पिस्तौल

नई दिल्ली, 31 अगस्त: सोशल मीडिया हमारे लाइफस्टाइल में इतना शामिल हो चुका है कि रातों-दिन हम इसी में व्यस्त हो चुके हैं। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सप पर हम इतने उलझ गए हैं कि बाहरी दुनिया से हमें कोई वास्ता नहीं। आजकल सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म की लड़ाईयां कब सड़क पर आ जाती है पता ही नहीं चलता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा से आया है। व्हाट्सएप ग्रुप से एक व्यक्ति को निकालना ग्रुप एडमिन को भारी पड़ गया। ग्रुप से निकालने के बाद व्यक्ति ने अपना आपा खो दिया कि ग्रुप एडमिन के सिर पर पिस्तौल तान दी। 

जानिए क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के  ग्रेनो वेस्ट के मिल्क लच्छी गांव में रहने वाले एक युवक को वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर निकाल दिया। इसके बाद युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने ग्रुप एडमिन के सिर पर पिस्तौल तान दी। हालांकि गोली चलाने से पहले ही एडमिन के कई साथी आ धमके। इसके बाद उन्होनें युवक की पिटाई कर दी। दरअसल, यह व्हाट्सएप ग्रुप लच्छी गांव के निवासी युवक ने छात्र संघ चुनावों के लिहाज से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप में ग्रैजुएशन में पढ़ने वाले गांव के ही लोग जुड़े थे। 

बताया जा रहा है कि ग्रुप एडमिन ने जिस युवक को ग्रुप से बाहर किया था वो ग्रुप में गलती से आ गया था। यह युवक उस कॉलेज में पढ़ाई भी नहीं कर रहा था। जब ग्रुप ऐडमिन ने उसे ग्रुप से हटाया तो उसने ग्रुप एडमिन को फोन करके गाली-गलौज किया। यह लड़ाई गाली-गलौज तक ही सीमित नहीं रही। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ा कि युवक ने ग्रुप एडमिन पर पिस्तौल तान ली। पिटाई के बाद ग्रुप से निकाले गए युवक ने बिसरख कोतवाली पुलिस से मारपीट की शिकायत की है। 

English summary :
We are so addicted of Social media that it has become a part of our daily life. We are so much into Facebook, Twitter and Whatsapp that we have lost the connection with outside world around. The matters and debate of Social Media platforms like Facebook, Twitter and Whatsapp takes a very bad shape and sometimes costs life .


Web Title: whatsapp user tried attempt to murder on whatsapp group admin

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे