8 फीट लंबे सांप से देखते ही भिड़ा नेवला, जानें फिर क्या हुआ...

By स्वाति सिंह | Updated: December 15, 2020 17:56 IST2020-12-15T17:52:06+5:302020-12-15T17:56:56+5:30

सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए सड़क पर लोगों का मजमा लगा रहा। इस दौरान सांप नेवले की लड़ाई देख लोगों की सांसें भी थमी रहीं। सड़क के किनारे हुई इन पुराने जानी दुश्मनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

Weasel collapses on sight with a snake 8 feet long video | 8 फीट लंबे सांप से देखते ही भिड़ा नेवला, जानें फिर क्या हुआ...

8 फीट लंबे सांप से देखते ही भिड़ा नेवला, जानें फिर क्या हुआ...

Highlightsहरदोई जिले में रविवार को  एक आठ फ़ीट लंबे सांप को देखकर एक नेवला उससे भिड़ गया। काफी देर तक दोनों के बीच लड़ाई हुई और अंत में नेवला ही सांप पर भारी पड़ा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार को  एक आठ फ़ीट लंबे सांप को देखकर एक नेवला उससे भिड़ गया। यहां सांप और नेवले की उसके बाद जमकर लड़ाई हुई। स्थानीय लोगों ने इस दिलचस्प नजारे का हमकर मजा लिया। काफी देर चली इस लड़ाई में आखिर नेवला, आठ फ़ीट के सांप पर भारी पड़ा और सांप किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग पाया। नेवले ने सांप को पस्‍त कर द‍िया था।

बताया जा रहा है कि यहां मिट्टी पर आराम कर रहे एक सांप पर जंगल से आए एक नेवले की नजर पड़ गई। इसके बाद नेवले ने तुरंत झपट्टा मारकर सांप का मुंह पकड़ लिया। काफी देर तक दोनों के बीच लड़ाई हुई और अंत में नेवला ही सांप पर भारी पड़ा और आठ फ़ीट लम्बे सांप को आधे फ़ीट के नेवले के सामने भागना ही पड़ा।

सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए सड़क पर लोगों का मजमा लगा रहा। इस दौरान सांप नेवले की लड़ाई देख लोगों की सांसें भी थमी रहीं। सड़क के किनारे हुई इन पुराने जानी दुश्मनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

Web Title: Weasel collapses on sight with a snake 8 feet long video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे