Viral Video: फूड स्टॉल पर चप्पलें, फ्राई चप्पल खाने के लिए लंबी लाइन, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 2, 2025 20:52 IST2025-07-02T20:52:22+5:302025-07-02T20:52:22+5:30
Woman Fries Slippers On Roadside Video Viral: आज तो हद हो गई सोशल मीडिया पर ये देखना भी बाकी रह गया था, एक स्ट्रीट फूड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक महिला सड़क किनारे चप्पल जैसे चीज को तलती नजर आ रही है।

Viral Video: फूड स्टॉल पर चप्पलें, फ्राई चप्पल खाने के लिए लंबी लाइन, देखें वीडियो
Woman Fries Slippers On Roadside Video Viral: आज तो हद हो गई सोशल मीडिया पर ये देखना भी बाकी रह गया था, एक स्ट्रीट फूड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक महिला सड़क किनारे चप्पल जैसे चीज को तलती नजर आ रही है। लाखों लोग ये वीडियो देख चुके हैं इंटरनेट पर लोग पूछ रहे हैं ये असली है या फिर ऐआई का कमाल। वायरल वीडियो में एक महिला 'वायरल क्रिस्पी सैंडल' नाम के स्टॉल पर पर चप्पल जैसी चीज को तलती नजर आ रही है और वहां लोगों की लंबी लाइन लगी हुई।