जुगाड़ से शख्स ने बाइक को बनाया साइकिल, लोगों ने कहा- ये अब समय की मांग है
By दीप्ती कुमारी | Published: October 30, 2021 08:01 PM2021-10-30T20:01:15+5:302021-10-30T20:06:39+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें वह मोटरसाइकिल से साइकिल बना देता है । यह जुगाड़ तेल के बढ़के दामों को देखकर काफी दमदार माना जा रहा है ।
मुंबई : सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई मीडिया पर वायरल होता रहता है । ये वीडियो कभी आपको खूब हंसाते हैं तो कभी हैरानी में डाल देता हैं । ऐसे ही इन दिनों एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है ।
इन दिनों रोजाना पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है, इतनी महंगाई में कुछ लोगों ने पेट्रोल से छुटकारा पाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ अपना रुख करना शुरू कर दिया है । ऐसे में एक शख्स ने तो देसी जुगाड़ का सहारा लेकर बाइक को साइकिल में बदल दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ के जरिए एक शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल को साइकिल में बदल दिया । बंदे की कलाकारी देख एक पल के लिए अच्छे-अच्छे इंजीनियर के होश फाख्ता हो जाएंगे क्योंकि शख्स ने बाइक के ऊपरी हिस्से को निकाल कर अपनी साइकिल में फिट कर लिया है । इतना ही नहीं अपनी इस साइकिल-बाइक को वो सड़क पर चलाने भी लगा ।
कई लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है तो कई लोगों का कहना है कि ये तो देसी जुगाड़ का कमाल है । एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ वाकई! इस जुगाड़ ने मेरा सिर ही घूमा दिया है ।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस अजीबोगरीब जुगाड़ को देखकर एक पल के लिए आइंस्टीन और न्यूटन को आ जाएगा ।’