फोटो: मेढ़क ने किया जहरीली प्रजाति के सांप का शिकार, मल की तरह निकाला बाहर, तस्वीरें देख लोग रह गए दंग

By आजाद खान | Published: March 13, 2023 01:50 PM2023-03-13T13:50:55+5:302023-03-13T14:00:28+5:30

दावा किया जा रहा है कि मेढ़क ने सांप को निगला है और जब पचा नहीं पाया तो उसे मल की तरह बाहर निकालना चाहा है। लेकिन सांप को बाहर निकालने में मेढ़क को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।

viral facebook post shows green tree frog bring highly venomous species Eastern brown snake baby from backside | फोटो: मेढ़क ने किया जहरीली प्रजाति के सांप का शिकार, मल की तरह निकाला बाहर, तस्वीरें देख लोग रह गए दंग

फोटो सोर्स: Facebook Page@SunshineCoastSnakeCatcher

Highlightsसोशल मीडिया पर तेजी से एक फोटो वायरल हो रहा है। फोटो में एक मेढ़क को सांप को मल की तरह निकालते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि मेढ़क ने कथित तौर पर सांप को निगल लिया था।

Viral News: सोशल मीडिया पर तेजी से एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक मेढ़क द्वारा सांप को निगल लेने की बात सामने आई है। आमतौर पर आपने सुना होगा कि एक सांप ने मेढ़क को निगल लिया है, लेकिन यह मामला बिल्कुल उल्टा है और इसमें मेढ़क द्वारा सांप को निगल लेने और फिर मल त्यागकर सांप को बाहर निकालते हुए देखा गया है। 

बताया जा रहा है कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट से 400 किमी अंतर्देशीय एक ग्रामीण शहर गुंडीविंडी में घटी है। हालांकि इस मेढ़क को लेकर कई दावें किए जा रहे है लेकिन पोस्ट शेयर करने वाली महिला का कहना है कि मेढ़क को मल त्यागकर सांप को बाहर निकालने में दिक्कत हो रही थी जिस कारण इस काम में उसने मेढ़क की मदद की है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें एक मेढ़क के पीछे से एक सांप को निकलते हुए देखा जा रहा है। दावा है कि एक महिला ने एक एक हरे पेड़ के मेंढक को बेचैनी की हालत में पाई और उसकी मदद में लग गई। महिला ने देखा कि मेढ़क अपने पीछे से मल त्याग कर एक सांप के बच्चे को निकालने की कोशिश कर रहा है जिसमें वह नाकामयाब हो जा रहा है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेढ़क ने कथित तौर पर सांप के बच्चे को निगल लिया है और जब वह इसे पचा नहीं पा रहा है तो इसे निकालाना चाह रहा है। ऐसे में दावा है कि महिला ने मेढ़क की मदद की और उसके पेट से इस विशाल सांप के बच्चे को बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि जिस सांप के बच्चे को निकाला गया है वह जहरीली प्रजाति ईस्टर्न ब्राउन का बेबी स्नैक है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स 

वायरल हो रहे इन तस्वीरों को फेसबुक पेज @Sunshine Coast Snake Catchers 24/7 द्वारा शेयर किया गया है। ऐसे में इन तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ होगा? तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि "मेरे पास बहुत सारे सवाल हैं, लेकिन मैं जानना भी नहीं चाहता।" 

एक और यूजर ने लिखा है कि "ये कितना बुरा है।" हालांकि कई लोगों ने इस बात को मानने से भी इंकार किया है तो कुछ ने इसे किसी चमत्कार बताया है। 
 

Web Title: viral facebook post shows green tree frog bring highly venomous species Eastern brown snake baby from backside

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे