VIDEO: मुंबई में एयर इंडिया के वॉक-इन इंटरव्यू में पहुंची लाखों की भीड़, अव्यवस्था से बनी भगदड़ जैसी स्थिति

By आकाश चौरसिया | Updated: July 17, 2024 12:22 IST2024-07-17T11:13:20+5:302024-07-17T12:22:23+5:30

भीड़ के बीच, भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया कुप्रबंधित थी।

Video Stampede Like Situation After Hundreds Of Job Seekers Turn Up For Walk In Interview In Mumbai's Kalina | VIDEO: मुंबई में एयर इंडिया के वॉक-इन इंटरव्यू में पहुंची लाखों की भीड़, अव्यवस्था से बनी भगदड़ जैसी स्थिति

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमुंबई के एयर इंडिया में सहायक पद के लिए हुआ वॉक-इन-इंटरव्यू जहां पहुंचा लाखों की भीड़ऐसे में हुई भगदड़, एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने मानी अपनी गलती

नई दिल्ली:मुंबई के कालीना ने मंगलवार को एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए नौकरी चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सोशल मीडिया पर इस दौरान एक वीडियो वायरल हो गया कि एक साक्षात्कार के लिए इतनी भीड़, जिससे कई लोग मौके पर फंस गए। कुछ लोगों को केंद्र तक जल्दी पहुंचने के लिए वाहनों और पेड़ों पर चढ़ते भी देखा गया।

भीड़ के बीच, भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया कुप्रबंधित थी।

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज ने अप्रेंटिस, जिसमें एक व्यक्ति जो विभिन्न मरम्मत और रखरखाव कार्य करता है, और उपयोगिता एजेंटों के पद के लिए 2,216 रिक्तियों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू शुरू किए थे।

28 जून को जारी एक अधिसूचना में, कंपनी ने कहा, "एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) (एआईएएसएल) अनुमानित आवश्यकताओं के अनुसार मौजूदा रिक्तियों को भरना चाहती है और आने वाली रिक्तियों के लिए प्रतीक्षा सूची बनाए रखना चाहती है।"

"भारतीय नागरिक (पुरुष और महिला) जो यहां उल्लिखित आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, वे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई पदों के लिए एक निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार (3 वर्ष) पर आवेदन कर सकते हैं, जिसे उनके प्रदर्शन और आवश्यकताओं के आधार पर नवीनीकृत किया जा सकता है। एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड। रिक्तियों की संख्या सांकेतिक है और परिचालन आवश्यकता के अनुसार भिन्न हो सकती है। 

कंपनी ने अपनी पोस्ट में कहा, "आरक्षण राष्ट्रपति के निर्देशों के अनुसार होगा। रिक्तियों का वास्तविक आरक्षण नियुक्ति के समय प्रचलित संख्या पर निर्भर करेगा।"

Web Title: Video Stampede Like Situation After Hundreds Of Job Seekers Turn Up For Walk In Interview In Mumbai's Kalina

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे